Raipur News : राजधानी रायपुर के युवा समाजसेवी हर्षित सिंघानिया ने शुरू की एक सामाजिक पहल, *एक अच्छा काम*
Raipur News : विगत दिन स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर समाज सेवा के प्रति जागरूक हर्षित सिंघानिया ने गरीबों की मदद के लिए शुरू की एक मुहिम।
Raipur News : इस मुहिम को एक अच्छा काम का नाम दिया गया हैं, हर्षित ने लोगो से अपील की हैं कि वे साल मे कम से कम एक बार अच्छा काम करें, गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करें एवं लोगों को भी इस अच्छे काम का हिस्सा बनने की अपील की हैं।
Raipur News : बता दें, कि हर्षित एवं उनका परिवार कई वर्षों से विभिन्न माध्यमों से समाज सेवा का कार्य कर रहा है। हर्षित का यह अभियान शुरू करना एक बहुत ही सराहनीय कदम हैं।