Raipur City News : CM साय की समीक्षा बैठक, सहकारिता, नक्सल उन्मूलन और बस्तर पंडुम पर चर्चा, केंद्रीय गृह मंत्री 4 अप्रैल को छत्तीसगढ़ में...

- Rohit banchhor
- 01 Apr, 2025
इस दौरान उपमुख्यमंत्री व गृहमंत्री विजय शर्मा, मुख्य सचिव अमिताभ जैन समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं।
Raipur City News : रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज मंत्रालय (महानदी भवन) में सहकारिता विभाग, नक्सल उन्मूलन और नियद नेल्लानार योजना की समीक्षा के लिए अधिकारियों के साथ अहम बैठक कर रहे हैं। बैठक में बस्तर पंडुम 2025 पर भी चर्चा हो रही है। इस दौरान उपमुख्यमंत्री व गृहमंत्री विजय शर्मा, मुख्य सचिव अमिताभ जैन समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं।
Raipur City News : बता दें कि बस्तर पंडुम 2025 की शुरुआत 12 मार्च से जनपद स्तर पर हुई थी और अब यह अपने अंतिम चरण में है। इसमें जनजातीय नृत्य, गीत, नाट्य, पारंपरिक वेशभूषा, शिल्प-चित्रकला और व्यंजनों की प्रतियोगिताएं हुईं। 1 से 3 अप्रैल तक दंतेवाड़ा में संभाग स्तरीय आयोजन होगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 4 अप्रैल को छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे और 5 अप्रैल को दंतेवाड़ा में मां दंतेश्वरी के दर्शन के बाद समापन समारोह में शामिल होंगे। इस मौके पर कवि डॉ. कुमार विश्वास “बस्तर के राम” कथा का वाचन करेंगे।
Raipur City News : नियद नेल्लानार योजना-
नक्सल क्षेत्रों में विकास-
नियद नेल्लानार योजना के तहत नक्सल प्रभावित इलाकों में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, सड़क और स्वच्छ पानी जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं। नए सुरक्षा कैंप बनाए गए हैं, जिनके आसपास सड़कें, पुल और बिजली पहुंचाई जा रही है। लोगों को उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर और सस्ता राशन भी मिल रहा है। इससे माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में जीवन स्तर सुधर रहा है।
Raipur City News : नक्सल उन्मूलन पर फोकस-
बैठक में नक्सल उन्मूलन के लिए रणनीति पर भी चर्चा हो रही है। सरकार का लक्ष्य विकास और सुरक्षा के जरिए नक्सल समस्या का स्थायी समाधान करना है। केंद्रीय गृह मंत्री के दौरे से इस दिशा में और मजबूती मिलने की उम्मीद है।