Raipur CIty News : वनबंधु परिषद रायपुर महिला समिति ने “नारी चेतना” का किया आयोजन
Raipur CIty News : रायपुर। वनबंधु परिषद रायपुर महिला समिति द्वारा “नारी चेतना, हँसी, खेल और आत्मबल” विषय पर एक भव्य, सफल और अत्यंत उल्लासपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन संतोष हॉल, मैग्नेटो मॉल, रायपुर में किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं के मानसिक सशक्तिकरण, सकारात्मक सोच और आनंदमय सहभागिता को बढ़ावा देना रहा। यह जानकारी मीडिया प्रभारी कविता राठी ने दी।
कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष अनिता खंडेलवाल ने बताया कि प्रसिद्ध मनोवैज्ञानिक आंचल रेखानी द्वारा “मन को भी थोड़ा आराम चाहिए” विषय पर एक संवेदनशील और प्रेरणादायक संवाद सत्र आयोजित किया गया। इस सत्र में विशेष रूप से 50 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं के जीवन अनुभवों, भावनात्मक थकान, अकेलेपन और सामाजिक अपेक्षाओं से उत्पन्न मानसिक दबावों पर विचार साझा किए गए।
महिला समिति की प्रदेश अध्यक्ष कांता सिंघानिया ने बताया कि कार्यक्रम में प्रसिद्ध कवयित्री शशि दुबे ने अपनी हास्य कविताओं से मातृशक्ति को हँसी से सराबोर कर दिया, जिससे पूरे सभागार में सकारात्मक ऊर्जा और उत्साह का माहौल बन गया। वहीं समिति की सचिव सरिता रेखानी ने जानकारी दी कि कार्यक्रम के दौरान मनोरंजक खेलों और हाउज़ी का आयोजन भी किया गया, जिसमें महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का समापन शांति मंत्र के साथ किया गया, जिसमें सभी उपस्थित महिलाओं ने आत्मिक शांति और सकारात्मकता का अनुभव किया।

