Breaking News
:

Raipur City News : रामसेवक पैकरा ने संभाला छत्तीसगढ़ वन विकास निगम का अध्यक्ष पद, CM साय बोले- आदिवासी हितों को मिलेगा बढ़ावा...

Raipur City News

सरकार ने तेंदूपत्ता संग्राहकों का पारिश्रमिक 4,000 से बढ़ाकर 5,500 रुपये किया है।

Raipur City News : रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम के नव नियुक्त अध्यक्ष रामसेवक पैकरा ने नवा रायपुर में पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर आयोजित अभिनंदन समारोह में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और पैकरा को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने भी उन्हें बधाई दी।


Raipur City News : मुख्यमंत्री साय ने कहा कि रामसेवक पैकरा एक अनुभवी राजनेता हैं, जिन्होंने हमेशा आदिवासी और वनवासी समुदायों के लिए संवेदनशीलता के साथ काम किया है। उनकी यह जिम्मेदारी जनजातीय समाज के लिए लाभकारी होगी। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ का 44% हिस्सा वनों से आच्छादित है, जो जैव विविधता और आदिवासी आजीविका के लिए महत्वपूर्ण है। सरकार ने तेंदूपत्ता संग्राहकों का पारिश्रमिक 4,000 से बढ़ाकर 5,500 रुपये किया है।


Raipur City News : सीएम ने पर्यावरण संरक्षण पर जोर देते हुए कहा कि इस साल 4 करोड़ पौधे लगाने और बिगड़े वनों के सुधार के लिए 310 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है। ‘एक पेड़ माँ के नाम’ योजना के तहत अब तक 3.5 करोड़ से ज्यादा पौधे रोपे जा चुके हैं। कार्यक्रम में वन मंत्री केदार कश्यप, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े, विधायक पुरंदर मिश्रा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, निगम के अधिकारी-कर्मचारी और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Popular post

Live News

Latest post

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us