Raas Garba 2024 : होटल ललित महल में ऐसे गूंजी सांवरे की बंशी... कि रास गरबा में डूब गए रायपुरियंस, तीसरे दिन भी भीड़ का रिकार्ड ब्रेक, नान स्टाप माता रानी के गरबा भजन से ठहर गई राजधानी

- Pradeep Sharma
- 07 Oct, 2024
Raas Garba 2024 : रायपुर। राजधानी रायपुर का होटल ललित महल में छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के प्रमुख न्यूज चैनल एशियन न्यूज और न्यूज प्लस 21 के
Raas Garba 2024 : रायपुर। राजधानी रायपुर का होटल ललित महल में छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के प्रमुख न्यूज चैनल एशियन न्यूज और न्यूज प्लस 21 के संयुक्त प्रयास से हो रहे चार दिवसीय छत्तीसगढ़ और मध्य भारत का सबसे बड़ा रास गरबा के तीसरे दिन 7 अक्टूबर सोमवार को रिकार्ड संख्या में भक्त पहुंचे। इतनी बड़ी संख्या में भक्तों के आने से पंडाल गरबा की व्यवस्था संभालने वालों को पसीना बहाना पड़ा..लेकिन लोग माता रानी की भक्ति में ऐसे रम दिखें जैसे गोकुल और मथुरा ललित महल में उतर आए हो। आज के कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष एवं पूर्व सीएम डॉ रमनसिंह और राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा भक्तों को उत्साह बढ़ाने उपस्थित रहेंगे। एएसपी लखन पटले भी गरबा में अपनी टीम के साथ मौजूद रहेंगे। कल मंगलवार 8 अक्टूबर को मां गरबा रानी की पूर्णाहुति होगी। उसके बाद नान स्टाप दो घंटे तक माता रानी के गरबा भजन से लोग भक्ति भाव में थिरकते रहें।
गरबा में भक्तों का उत्साह बढ़ाने हर दिन मौजूद रही ये हस्तियां
Raas Garba 2024 : इससे पहले रविवार को गरबा कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय शामिल हुए। उनका आत्मीय स्वागत सिंघानिया बिल्डकॉन के सीएमडी सुबोध सिंघानिया ने किया। इस मौके पर पवन साय ने मां जगदंबा की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की और सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर शामिल होकर भक्तों का उत्साह बढ़ाया। इस दौरान उन्होंने एशियन न्यूज और न्यूज प्लस 21 के इस भव्य कार्यक्रम की खुब सराहना की।

पवन साय ने नवरात्रि के अवसर पर सभी भक्तों को बधाई दी है। उन्होंने आयोजन को प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत और आस्था का प्रतीक बताया। सुबोध सिंघानिया ने इस अवसर पर कहा, "हमारे लिए यह सौभाग्य की बात है कि पवन साय जी हमारे इस आयोजन में शामिल हुए। यह महोत्सव प्रदेश की एकता और समृद्धि का प्रतीक है। कार्यक्रम के पहले दिन पदमश्री अनुज शर्मा गरबा में शामिल होकर भक्तों को उत्साह बढ़ते रहे।

Raas Garba 2024 : बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय शंकर मिश्रा, भाजपा -प्रदेश प्रवक्ता केदारनाथ गुप्ता, भाजपा नेता जितेंद्र चौबे भी इस पावन आयोजन में शामिल हुए। उन्होंने भी मां की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की और भक्तों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं। भक्तगणों ने गरबा की धुनों पर झूमते हुए अपनी भक्ति का इजहार किया, जिससे पूरा आयोजन स्थल भक्ति और आनंद के माहौल से भर गया। रास गरबा 2024 का यह आयोजन 8 अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें रोजाना भक्त माँ की महिमा का गुणगान करेंगे और गरबा के माध्यम से अपनी आस्था प्रकट करेंगे।
पूरे कार्यक्रम की ड्रोन से हो रही निगरानी
गरबा पंडाल में आए भक्तों की सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन और पुलिस अधीक्षक आईपीएस संतोष सिंह के निर्देश में चार थानों से पुलिस स्टाफ की तैनाती की गई थी। ग्रामीण एसएसपी कीर्तन राठौर अपने टीम के साथ वहां मौजूद रहे। उनकी टीम में आरंग थाना प्रभारी राजेश सिंह, मंदिर हसौद थाना प्रभारी सचिन सिंह व तेलीबांधी ट्रैफिक थाना प्रभारी सील सिंह आदित्य और विधानसभा थाना प्रभारी यशवंत प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ भीड़ को नियंत्रित करते रहें।