PM Kisan 21th Installment: आ गई खुशखबरी, दिवाली से पहले इस दिन आ किसानों के खाते में आएगी पीएम किसान की 21वीं किस्त

- Rohit banchhor
- 12 Oct, 2025
बाढ़ और भूस्खलन से हुए नुकसान को देखते हुए एडवांस तौर पर किस्त जारी करने का निर्णय लिया है।
PM Kisan 21th Installment : नई दिल्ली। देशभर के किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, कुछ किसानों का इंतजार खत्म हो चुका है। सरकार ने समय से पहले ही जम्मू-कश्मीर, पंजाब, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के किसानों के खातों में राशि जारी कर दी है। दरअसल, केंद्र सरकार ने इन पहाड़ी राज्यों में हाल ही में आई भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन से हुए नुकसान को देखते हुए एडवांस तौर पर किस्त जारी करने का निर्णय लिया है।
किसानों को 21वीं किस्त कब मिलेगी
बता दें कि सरकार ने अभी आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह किस्त दिवाली से पहले, यानी 20 अक्टूबर 2025 तक किसानों के खातों में पहुंच सकती है। बता दें कि पिछले साल 18वीं किस्त 5 अक्टूबर को और 15वीं किस्त 15 नवंबर को जारी की गई थी।
इन किसानों को नहीं मिलेगा लाभ
जो किसान e-KYC पूरी नहीं कर पाए हैं या जिनका आधार बैंक खाते से लिंक नहीं है, उन्हें किस्त नहीं मिलेगी। इसके अलावा, यदि बैंक विवरण, IFSC कोड या व्यक्तिगत जानकारी गलत है, तो भुगतान असफल हो सकता है। सिर्फ उन्हीं किसानों को राशि मिलेगी जिनके दस्तावेज़ और खाते पूरी तरह से सत्यापित हैं।
ऐसे चेक करें लाभार्थी सूची
1. pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं
2. 'Farmer Corner' सेक्शन में जाएं
3. 'Beneficiary List' पर क्लिक करें
4. अपना राज्य, जिला, ब्लॉक और गांव चुनें
5. 'Get Report' पर क्लिक करें और लिस्ट में अपना नाम देखें।
अगर आपका नाम सूची में नहीं है, तो आपके खाते में किस्त की राशि जारी नहीं की जाएगी।