MP News : लाखों रूपए का गांजा तस्करी करते दंपति समेत तीन गिरफ्तार
MP News : जबलपुर। शहर में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में गढ़ा थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने करीब 7 लाख रुपये कीमत का 14 किलो गांजा जब्त करते हुए पति-पत्नी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी ओडिशा से गांजे की खेप लाकर जबलपुर में इसकी सप्लाई कर रहे थे।
पुलिस के मुताबिक, गढ़ा थाना क्षेत्र के बड्डा दादा मैदान के पास गांजा की खेप आने की मुखबिर से पुख्ता सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस ने विशेष टीम गठित कर इलाके में घेराबंदी की और संदिग्धों को रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान आरोपियों के बैग से कुल 14 किलो गांजा बरामद हुआ। जब्त मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत करीब 7 लाख रुपये बताई जा रही है।
पूछताछ में आरोपियों की पहचान सिद्धांत बर्मन, उसकी पत्नी वंशिका बर्मन और रवि जाटव के रूप में हुई। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी काफी समय से ओडिशा से गांजा लाकर जबलपुर और आसपास के इलाकों में सप्लाई कर रहे थे। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि इस तस्करी के पीछे कोई बड़ा नेटवर्क तो सक्रिय नहीं है और गांजे की खेप किन-किन इलाकों तक पहुंचाई जाती थी। गढ़ा थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

