MP News : STF का तस्करों पर वार, ओडिशा से एमपी लाया जा रहा 599 किलो गांजा ट्रक समेत जब्त
MP News : भोपाल। मध्यप्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ओडिशा से मध्यप्रदेश लाया जा रहा 599 किलोग्राम गांजा ट्रक सहित जब्त किया है। इस कार्रवाई को अंतरराज्यीय ड्रग नेटवर्क पर बड़ा प्रहार माना जा रहा है।
STF के अनुसार जब्त किए गए गांजे की अनुमानित बाजार कीमत करीब 1 करोड़ 80 लाख रुपये आंकी गई है, जबकि तस्करी में इस्तेमाल किए जा रहे ट्रक की कीमत लगभग 30 लाख रुपये बताई जा रही है। तस्कर गांजे को बेहद शातिर तरीके से छिपाकर परिवहन कर रहे थे।
जांच में सामने आया है कि ट्रक के अंदर लोहे की चादर से एक विशेष गुप्त कम्पार्टमेंट तैयार किया गया था, जो बाहर से पूरी तरह सामान्य दिखता था। इसी छिपे हुए हिस्से में गांजे के पैकेट्स भरकर लाए जा रहे थे, ताकि सुरक्षा एजेंसियों की नजर से बचा जा सके।
यह कार्रवाई छत्तीसगढ़–मध्यप्रदेश सीमा के पास, जिला अनूपपुर के घने जंगल मार्ग पर की गई, जहां STF ने ट्रक को रोककर तलाशी ली और बड़ी खेप बरामद की। फिलहाल मामले में आगे की जांच जारी है और तस्करी से जुड़े नेटवर्क व आरोपियों की तलाश की जा रही है।

