Breaking News
:

MP News: भोपाल में 6 साल बाद एमपी ट्रैवल मार्ट आज से, 27 देशों के टूर ऑपरेटर आएंगे,सीएम मोहन यादव करेंगे निवेशकों से चर्चा

MP News: भोपाल। मध्यप्रदेश में छह साल बाद एमपी ट्रैवल मार्ट शनिवार से शुरू होगा। इसमें 27 देशों के टूर ऑपरेटर, 150 घरेलू टूर ऑपरेटर, 355 सेलर्स, फिल्म जगत से जुड़े कई लोग शामिल होंगे।

 MP News: भोपाल। मध्यप्रदेश में छह साल बाद एमपी ट्रैवल मार्ट शनिवार से शुरू होगा। इसमें 27 देशों के टूर ऑपरेटर, 150 घरेलू टूर ऑपरेटर, 355 सेलर्स, फिल्म जगत से जुड़े कई लोग शामिल होंगे। ट्रैवल, होटल और होम स्टे संचालक भी आएंगे। कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर (मिंटो हॉल) और एमवीएम कॉलेज ग्राउंड पर ट्रैवल मार्ट लगेगा।


MP News: मुख्यमंत्री के साथ निवेशकों की चर्चा आयोजन के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव के साथ वन-टू-वन निवेशक सत्र आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ ही पर्यटन की संभावनाओं पर केंद्रित पैनल डिस्कशन भी होंगे। जिनमें दो प्रमुख सत्र विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगे। पहला सत्र 'मध्यप्रदेश: हिडन जेम से ग्लोबल आइकन तक' राज्य की धरोहर, वन्य जीवन, इको-टूरिज्म और उत्सवों पर केंद्रित होगा। दूसरा सत्र 'द फ्यूचर ऑफ द फिल्म सेक्टर इन मध्य प्रदेश : फ्रॉम रील टू रियल ग्रोथ' फिल्म निर्माण और फिल्म आधारित पर्यटन के अवसरों पर चर्चा के लिए समर्पित होगा। इन दोनों ही सत्रों में देश-विदेश के विशेषज्ञ, निवेशक और उद्योग जगत के प्रतिनिधि शामिल होंगे।


MP News: ये भी शामिल होंगे मार्ट में


भारत और विदेश के पर्यटन उद्योग से जुड़े कई प्रमुख नाम हिस्सा लेंगे। इनमें डॉ. ज्योत्सना सूरी, परवीन चंदर, राजीव मेहरा, वेद खन्ना, मनीष पुरी, अनिरुद्ध कंडपाल, रवि गोसाईं, राकेश कुमार राणा, डॉ. सुश्रुत सुधीर बाबुलकर जैसे प्रतिष्ठित उद्योगपति, आईएटीओ, एफएआईटीएच, एडीटीओआई, टीएएआई जैसी शीर्ष संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल होंगे।


MP News: फिल्म जगत से टेलीविजन और फिल्म प्रोड्यूसर एकता कपूर, अभिनेत्री सुनीता रजवार, प्रसिद्ध अभिनेता गजराज राव व रघुवीर यादव, फिल्म डायरेक्टर विशाल फुरिया, फिल्म प्रोड्यूसर मोनीशा आडवाणी, स्पेनिश फिल्म प्रोड्यूसर अन्ना साउरा, लारा मोलिना, अभिनेता शिवांकित सिंह परिहार जैसे प्रतिष्ठित फिल्म व्यक्तित्व भी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। साथ ही, एमपी टूरिज्म, आईआरसीटीसी, इन्क्रेडिबल इंडिया और विभिन्न राज्य पर्यटन विभागों के पेवेलियन इस आयोजन का हिस्सा होंगे।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us