MP News : दीपावली पर किसानों के चेहरे खिले, सीएम डॉ. मोहन यादव ने खातों में ट्रांसफर किए करोड़ों रुपए

MP News : उज्जैन/भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 19 अक्टूबर को उज्जैन के तराना में किसानों और बहनों को बड़ी राहत दी। उन्होंने अतिवृष्टि और प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित किसानों के खातों में 265 करोड़ रुपये की राहत राशि सीधे ट्रांसफर की। इसके साथ ही, 29 लाख बहनों के गैस सिलेंडर रिफिल के लिए 45 करोड़ रुपये सिंगल क्लिक से उनके खातों में भेजे गए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 31 करोड़ रुपये लागत के 30 विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी किया।
MP News : कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने तराना से आगर तक नई सड़क बनाने की घोषणा की। इसके अलावा कायथा में नया कॉलेज, मक्सी में टू लेन रोड को फोर लेन बनाने और प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों को विशेष पंजीकरण व अनुदान देने की भी जानकारी दी। तराना और आसपास के युवाओं के लिए 8 हजार करोड़ रुपये का औद्योगिक प्रोजेक्ट स्थापित किया जा रहा है, जिससे पहले चरण में करीब 3 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।
MP News : सीएम डॉ. यादव ने किसानों से फसलों के साथ-साथ दूध उत्पादन और पशुपालन से जुड़ने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि 25 गायों की योजना में कुल 40 लाख रुपये का प्रोजेक्ट तैयार होगा, जिसमें 10 लाख रुपये सरकार की ओर से सहायता के रूप में मिलेंगे। इसके अलावा, गोबर, गोमूत्र और जैविक खाद के जरिए प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया जाएगा, और इस तरह किसानों की आय और स्वास्थ्य दोनों सुरक्षित रहेंगे।
MP News : सीएम ने कहा कि सरकार किसानों के लिए सोलर पंप योजना भी लागू कर रही है। किसान केवल 10% मूल्य देकर पंप स्थापित कर सकते हैं और बाकी की लागत सरकार देगी। इससे उन्हें बिजली बिल की चिंता नहीं रहेगी और वे खेतों में पानी देने के साथ-साथ अतिरिक्त बिजली सरकार को बेचकर आत्मनिर्भर बन सकेंगे।
MP News : मुख्यमंत्री ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस शासनकाल में किसानों के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने जोर देकर कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों को किसान सम्मान निधि और बहनों के लिए लाड़ली बहन योजना के माध्यम से सीधा लाभ पहुंचाया है।
MP News : कार्यक्रम में सीएम ने तराना से आगर तक नई सड़क, कायथा में नया कॉलेज, मक्सी में फोर लेन रोड, नई आईटीआई बिल्डिंग का लोकार्पण और भविष्य के औद्योगिक परियोजनाओं की घोषणाएं की। उन्होंने किसानों को बताया कि उनकी फसलें अब भावांतर योजना के तहत समय पर लाभ प्राप्त करेंगी।
MP News : सीएम ने इस अवसर पर काका-काकी का अभिनंदन भी किया, जिन्होंने बच्चों के उच्च शिक्षा के लिए जमीन दान की। उन्होंने उज्जैन और उत्तर प्रदेश में आगामी सिंहस्थ एवं अन्य धार्मिक आयोजन को भी ऐतिहासिक बनाने का संकल्प व्यक्त किया।
MP News : डॉ. मोहन यादव ने कहा, “आज किसानों, बहनों, युवाओं और गरीबों के लिए दिवाली का असली पर्व है। हमारी सरकार लगातार उनके कल्याण के लिए काम कर रही है। मैं आप सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ।”