MP News : मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 28 जुलाई से, 10 बैठकें, 3377 प्रश्न, 191 ध्यानाकर्षण, हेमंत खंडेलवाल को पहली पंक्ति में स्थान

- Rohit banchhor
- 26 Jul, 2025
सत्र के दौरान मोहन सरकार अनुपूरक बजट पेश कर सकती है, जिसमें जनहित की योजनाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।
MP News : भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 28 जुलाई से शुरू होकर 8 अगस्त तक चलेगा। इस 12 दिवसीय सत्र में कुल 10 बैठकें होंगी। बैतूल से विधायक और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल को विधानसभा में पहली पंक्ति में सीट आवंटित की गई है। सत्र के दौरान मोहन सरकार अनुपूरक बजट पेश कर सकती है, जिसमें जनहित की योजनाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।
विधानसभा सचिवालय को सत्र के लिए 3377 प्रश्न, 191 ध्यानाकर्षण सूचनाएं और एक स्थगन प्रस्ताव प्राप्त हुआ है। वित्त विभाग ने सभी विभागों को निर्देश दिए हैं कि अनावश्यक खर्चों जैसे अफसरों के लिए वाहनों के प्रस्ताव न भेजे जाएं। सरकार का फोकस केवल जनहित से जुड़ी योजनाओं पर रहेगा।
कांग्रेस विधायक दल की बैठक-
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सत्र से एक दिन पहले 27 जुलाई को कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई है। होटल में होने वाली इस बैठक में मांडू के नव संकल्प शिविर में चर्चा किए गए जनहित के मुद्दों को सदन में उठाने की रणनीति तैयार की जाएगी। उमंग सिंघार ने कहा कि विपक्ष जनता के मुद्दों को लेकर सरकार से तीखे सवाल पूछेगा।
बीजेपी की तैयारी-
बीजेपी विधायक दल की बैठक की तारीख अभी तय नहीं हुई है, लेकिन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सत्र की तैयारियों के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। उन्होंने निर्देश दिया है कि सदन में हर समय कम से कम तीन रोस्टर वाले मंत्री अनिवार्य रूप से मौजूद रहेंगे। ये मंत्री विधायकों की उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे और सवाल-जवाब के दौरान उनकी मौजूदगी पर नजर रखेंगे। अन्य मंत्री भी आवश्यकतानुसार मौजूद रहेंगे।