Mokama Dularchand Murder: अब जेल से चुनाव लड़ेंगे बाहुबली अनंत सिंह, 14 दिन की हिरासत में गए बेऊर जेल
- Rohit banchhor
- 02 Nov, 2025
बाहुबली सूरजभान सिंह की पत्नी पूर्व सांसद वीणा देवी से है जिन्हें आरजेडी ने टिकट दिया है।
Mokama Dularchand Murder: मोकामा। Anant Singh Dular Chand Murder: मोकामा के चर्चित दुलारचंद यादव हत्याकांड में गिरफ्तार अनंत सिंह को कोर्ट के आदेश पर 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल में भेज दिया गया है। अब से जेल से चुनाव लड़ेंगे। अनंत सिंह नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के सिंबल पर मोकामा विधानसभा से चुनावी मैदान में हैं। वे पहले भी मोकामा के विधायक रह चुके हैं। इस चुनाव में उनका सामना इलाके के बाहुबली सूरजभान सिंह की पत्नी पूर्व सांसद वीणा देवी से है जिन्हें आरजेडी ने टिकट दिया है।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अनंत सिंह की रविवार को एमपी एमएलए कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने सुनवाई के बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया। शनिवार की देर रात दुलारचंद यादव की हत्या कांड के मुख्य अभियुक्त के रूप में दो साथी रंजीत राम और मणिकांत ठाकुर के साथ उनके बेढ़ना स्थित मार्केट से गिरफ्तार किया गया था।
क्या हुआ था 30 अक्टूबर को-
30 अक्टूबर (गुरुवार) को चुनाव प्रचार के दौरान मोकामा के तारतर गांव में पुराने दबंग दुलारचंद यादव की चुनाव प्रचार के दौरान हत्या कर दी गई थी। दुलारचंद पूर्व से लालू और तेजस्वी के समर्थक थे पर इस चुनाव में जनसुराज के प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी के समर्थन में वोट मांग रहे थे। गुरुवार को अनंत सिंह के काफिले से पीयूष के काफिले का सामना हो जाने के बाद टकराहट हो गई। इसी दौरान दुलारचंद यादव की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने अनंत सिंह समेत उनके पांच समर्थकों पर हत्या के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

