गांजा तस्करी मामले में चार आरक्षकों पर बड़ी कार्रवाई, सेवा से किया बर्खास्त
बिलासपुर। गांजा तस्करी में शामिल पाए गए GRP के चार आरक्षकों पर बड़ी कार्रवाई की गई है। जांच के बाद सभी को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। इस मामले में आरक्षक लक्ष्मण गाइन, सौरभ नागवंशी, मन्नू प्रजापति और संतोष राठौर पर कड़ी कार्रवाई की गई है।
जांच में क्या सामने आया?
SP रजनेश सिंह के नेतृत्व में चल रही जांच के दौरान यह खुलासा हुआ कि ये चारों आरक्षक GRP की एंटी क्राइम टीम की आड़ में गांजा तस्करी में लिप्त थे। जांच में करोड़ों रुपये के गांजा तस्करी के रैकेट का पर्दाफाश हुआ है।
गिरफ्तारी और बर्खास्तगी
चारों आरक्षकों को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। विस्तृत जांच और आरोपों की पुष्टि के बाद उन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। SP रजनेश सिंह के नेतृत्व में मामले की जांच लगातार जारी है। प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि ऐसे मामलों में जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाएगी और दोषियों को सख्त सजा दी जाएगी।