Create your Account
IND vs WI 2nd Test: दूसरे दिन का खेल खत्म, स्टंप्स तक वेस्टइंडीज का स्कोर 140/4; जडेजा ने किए सबसे ज्यादा शिकार
IND vs WI 2nd Test: नई दिल्ली: भारत और वेस्टइंडीज के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त हो गया। भारत ने मजबूत बल्लेबाजी के दम पर पहली पारी 5 विकेट पर 518 रन बनाकर घोषित कर दी, जबकि वेस्टइंडीज दिन का खेल समाप्त होने तक 4 विकेट पर 140 रन ही बना सकी और वह 378 रन से पीछे है। स्टंप्स पर शाई होप 31* और तेविन इमलाक 14* रन बनाकर नाबाद लौटे। भारत की गेंदबाजी ने वेस्टइंडीज को दबाव में डाल दिया, जहां रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट झटके, तो कुलदीप यादव को 1 सफलता मिली।
IND vs WI 2nd Test: भारत ने दूसरे दिन 2 विकेट पर 318 रन से आगे खेलना शुरू किया। यशस्वी जायसवाल ने 175 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन गिल के साथ रन आउट में दोहरा शतक बनाने से चूक गए। कप्तान शुभमन गिल ने नाबाद 129 रनों का शतक ठोका, जो उनका 10वां टेस्ट शतक था। नीतीश रेड्डी ने 43 और ध्रुव जुरेल ने 44 रनों का योगदान दिया। जुरेल के आउट होते ही भारत ने पारी घोषित कर दी। वेस्टइंडीज के जोमेल वारिकन ने 3 विकेट लिए, जबकि रोस्टन चेज को 1 मिला।
IND vs WI 2nd Test: पारी घोषित करने के बाद भारत की गेंदबाजी ने जल्द असर दिखाया। जडेजा की गेंद पर साई सुदर्शन ने जॉन कैम्पबेल (10) को कैच देकर पहला झटका दिया। तेजनारायण चंद्रपॉल (34) और एलिक अथानाजे (41) ने 66 रनों की साझेदारी की, लेकिन जडेजा ने चंद्रपॉल को LBW आउट किया। कुलदीप ने अथानाजे को साफ बोल्ड कर तीसरा विकेट लिया। जडेजा ने फिर कप्तान रोस्टन चेज (0) को स्लिप में कैच कर चौथा झटका दिया। वेस्टइंडीज की पारी लड़खड़ा रही है। तीसरे दिन भारत की नजरें वेस्टइंडीज की पारी जल्द समेटकर दूसरी पारी में मजबूत बढ़त बनाने पर हैं। जडेजा की स्पिन ने मैदान पर दबदबा कायम किया है।
Related Posts
More News:
- 1. CG News : धान खरीदी में सुविधा हेतु 'तुहर टोकन' मोबाइल ऐप लॉन्च, किसानों को मिलेगी घर बैठे टोकन सुविधा
- 2. WPL 2026 Retention List: सभी टीमों ने जारी की रिटेंशन लिस्ट, कई दिग्गज खिलाड़ियों को टीमों ने किया रिलीज
- 3. CG News : विजन 2047 की ओर छत्तीसगढ़ का सशक्त कदम, टेक स्टार्ट 2025 में नवाचार की चमक, मुख्यमंत्री साय ने कहा- युवा रच रहे तकनीकी भविष्य
- 4. CG News : CG TET 2025 की अधिसूचना जारी, परीक्षा 1 फरवरी 2026 को, जानें पात्रता, सिलेबस और जरूरी जानकारी
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Live News
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

