IND vs SL 3rd ODI: श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का किया फैसला, रियान पराग को मिली डेब्यू कैप, देखें मैच सम्बंधित अन्य जानकारी
IND vs SL 3rd ODI: खेल डेस्क: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला आज खेला जाना है। मैच कोलंबो में आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच टाई रहा था वहीं दूसरे मैच में श्रीलंका ने भारतीय टीम को 32 रनों से हराया था। इस पूरी ODI सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा को छोड़ कर कोई बल्लेबाज अच्छे टच में नहीं दिखा है। इसी के चलते भारतीय टीम इस सीरीज में संघर्ष करते नजर आ रही है। भारतीय टीम के लिए आज मुकाबला जीतना बेहद जरुरी है। अगर ऐसा नहीं होता है तो 27 साल बाद श्रीलंका भारत के खिलाफ कोई ODI सीरीज जीतेगा। साल 1997 से अब तक श्रीलंका और भारत के बीच 11 वनडे सीरीज खेले गए है. इन सभी सीरीज में भारत ने अपना कब्ज़ा जमाया है। तीसरे ODI के लिए रियान पराग को डेब्यू कैप मिली है। उनको विराट कोहली ने कैप सौंपी है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है।
IND vs SL 3rd ODI: इंडिया वर्सेस श्रीलंका तीसरा वनडे
IND vs SL Live Score : भारत और श्रीलंका तीसरे वनडे मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेलेंगे। दोनों टीमों के बीच पहला मैच टाई रहा था, जबकि दूसरे मैच में श्रीलंका ने भारत को 32 रनों से हराया था।
कैसा होगा कोलंबो में मौसम का मिजाज
IND vs SL 3rd ODI: भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा ODI कोलंबो में दोपहर ढाई बजे से शुरू होगा, वहीं दोनों कप्तान इससे आधे घंटे पहले टॉस के लिए मैदान पर आएंगे। मुकाबले के दौरान मैदान पर बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग के अनुसार कोलंबो में बारिश की संभावना 40 प्रतिशत है। जिसके कारण मैच में बाधा उत्पन्न हो सकती है।
कैसा खेलेगी आर प्रेमदासा स्टेडियम की पिच?
IND vs SL 3rd ODI: कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम की पिच फिरकी गेंदबाजों के लिए मददगार होती है. यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी का फैसल करना चाहेगी। पिछले दो मुकाबलों में श्रीलंका के कप्तान ने भी टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी. श्रीलंका ने पहले मैच में 230 रन बनाए थे। जो मुकाबला टाई रहा। वहीं दूसरे ODI मुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने 240 रन का स्कोर खड़ा किया, जिसमें भारतीय टीम को 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
कहां देखें लाइव मैच
IND vs SL 3rd ODI: भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा वनडे मैच आज कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार यह मैच दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा। मैच का सीधा प्रसारण भारत में सोनी स्पोर्ट्स टेन 1, सोनी स्पोर्ट्स टेन 1 एचडी, सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 और सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 एचडी चैनलों पर देखा जा सकता है। इसके अलावा, मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव (SonyLIV) एप पर उपलब्ध होगी, और ओटीटी-प्ले पर भी मैच देख सकते हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
IND vs SL 3rd ODI: श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका (कप्तान), जेनिथ लियानाज, कामिंडु मेंडिस, डुनिथ वेललेज, महीश थीक्षाना, जेफरी वेंडरसे, असिथा फर्नांडो।
IND vs SL 3rd ODI: भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रियान पराग, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।