30 जून व 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों को मोहन कैबिनेट की सौगात, मिलेगा एक वेतनवृद्धि का लाभ
भोपाल। मोहन कैबिनेट ने रिटायर होने वाले सरकारी कर्मचारियों को एक वेतनवृद्धि का लाभ दिए जाने की सौगात दी है। इस प्रस्ताव में 30 जून और 31 दिसंबर को रिटायर होने वाले कर्मचारियों को फायदा मिलेगा। इससे उनको पेंशन में फायदा होगा ।अभी तक 30 जून और 31 दिसंबर को रिटायर होने वाले सरकारी कर्मचारियों को जुलाई और जनवरी में मिलने वाले वार्षिक वेतनवृद्धि का लाभ नहीं मिलता था। हाईकोर्ट ने कुछ प्रकरणों में कर्मचारियों के पक्ष में फैसला दिया जिसके चलते वित्त विभाग ने कहा कि जिन मामलों में कोर्ट का निर्णय होगा, उन्हें ही लाभ दिया जाएगा, लेकिन बाकी कर्मचारियों को इसका फायदा नहीं मिल रहा था।
सीएस अनुराग जैन ने इस मामले में कहा कि एक जैसी व्यवस्था बननी चाहिए। इस पर ये विषय कैबिनेट में आया और इस प्रस्ताव को हरी झंडी मिल गई। इसके अलावा राजधानी भोपाल के वल्लभ भवन स्थित मंत्रालय में सीएम डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई कैबिनेट की बैठक में प्रदेश के हित के लिए और भी कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कैबिनेट फैसलों की जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की 2047 में विकसित भारत बनाने की कल्पना को साकार करने के लिए मध्य प्रदेश, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कुशल नेतृत्व में एक कदम आगे बढ़ाने के लिए तैयार है।
मध्यप्रदेश 2047 में कैसा होगा, इसके लिए विजन डॉक्यूमेंट बनाकर पूरी तैयारियां की जा रही हैं। मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि विजन डॉक्यूमेंट को पीएम नरेन्द्र मोदी की मंशा के मुताबिक तैयार किया जाए। इसके अलावा मोहन कैबिनेट ने एमपी के ग्रामीण इलाकों में पीएम आवास योजना 2.0 के तहत 3.50 लाख मकान बनाए जाने के प्रस्ताव को भी हरी झंडी दी है। एक मकान के लिए डेढ़ लाख रुपए की सरकारी मदद मिलेगी।
कैबिनेट में अन्य प्रस्तावों को मिली हरी झंडी-
कैबिनेट में नर्मदापुरम में नवकरणीय ऊर्जा के लिए भूमि की आवंटित करने का निर्णय लिया है , इस प्रोजेक्ट से स्थानीय रोजगार में बढ़ोतरी होगी, इसके लिए 314 एकड़ भूमि का आवंटन किया गया है।
मुरैना में सोलर एनर्जी स्टोरेज प्लांट प्रस्ताव को मिली मंजूरी , वहीं भोपाल के भंवरी में अतिरिक्त भूमि भी इस के लिए आवंटित की गई है, यहां भी सोलर प्लांट को लगाया जाएगा ।
आदिवासियों के लिए 15 नवंबर को बिरसा मुंडा की जन्म जयंती मनाई जाएगी ,इस बार धार और शहडोल में राज्य स्तरीय कार्यक्रम होंगे , प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे।
शहरी और ग्रामीण आवासों के लिए 2.50 लाख रुपए देने पर कैबिनेट का अनुसमर्थन मिला।
नर्मदापुरम जिले के बाबई में सोलर एनर्जी के लिए 214 एकड़ जमीन आरक्षित की गई है।