Diwali Bazaar: धनतेरस पर बाजार में बरसा धन, सराफा में दिवाली तक 500 करोड़ के कारोबार का अनुमान,खरीदारी करने विधायक सुनील सोनी की दुकान पर पहुंचे बृजमोहन अग्रवाल

- Pradeep Sharma
- 19 Oct, 2025
Diwali Bazaar: रायपुर। सोने और चांदी के दाम आसमान छू रहे हैं बावजूद इसके धनतेरस और दिवाली को लेकर सराफा बाजार मैं रौनक देखने को मिली। लोग अपने बजट के आधार पर सोने और चांदी के सामानों की
Diwali Bazaar: रायपुर। सोने और चांदी के दाम आसमान छू रहे हैं बावजूद इसके धनतेरस और दिवाली को लेकर सराफा बाजार मैं रौनक देखने को मिली। लोग अपने बजट के आधार पर सोने और चांदी के सामानों की खरीदी करते नजर आए। धनतेरस पर विधायक सुनील सोनी के ज्वेलरी शॉप में सपरिवार पहुंचे सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने शुभ खरीददारी की।
Diwali Bazaar: सांसद ने X पोस्ट में लिखा, धनतेरस के पावन अवसर पर परिवार के साथ पारंपरिक रस्म निभाते हुए विधायक सुनील सोनी के प्रतिष्ठान से शुभ खरीददारी की।धनतेरस और दीपावली में सोने और चांदी की खरीदी करना शुभ माना जाता है। धनतेरस के मौके पर बड़ी संख्या में लोगों ने चांदी के बने लक्ष्मी गणेश के सिक्के और बर्तन की खरीदी की।
Diwali Bazaar: राजधानी रायपुर समेत राज्यभर के बाजारों में इस बार जीएसटी दरों के कम होने का खासा असर दिखाई दिया। शनिवार को दोपहर 12 बजे के बाद से देर रात तक लोग खरीदारी करते रहे। गोलबाजार, मालवीय रोड, सदरबाजार, एमजी रोड, पंडरी, कटोरातालाब, लाखेनगर, पुरानी बस्ती समेत शहर के लगभग सभी बाजारों में लोग खरीदारी के लिए पहुंचते रहे। इस वजह से शाम 5 बजे के बाद कई जगहों पर जाम भी लगता रहा। लोगों की भीड़ देर रात बाजारों में आती-जाती रही।
Diwali Bazaar: राज्य के सबसे बड़ी व्यापारिक संस्था छत्तीसगढ़ चैंबर और कैट का अनुमान है कि इस बार बाजार में धनतेरस पर 2000 करोड़ से ज्यादा का कारोबार हुआ है। सबसे ज्यादा ऑटोमोबाइल, सराफा और इलेक्ट्रॉनिक सेगमेंट में बिक्री हुई है। क्योंकि जीएसटी की दरें कम होने की वजह से तीनों सेक्टरों में कीमत भी बहुत ज्यादा कम हुई है।
Diwali Bazaar: सराफा बाजार में 500 करोड़ के कारोबार होने का अनुमान
दिवाली के बाद शादियों के सीजन भी शुरू होने वाले हैं। ऐसे में लोग धनतेरस और दिवाली में सोने की खरीदी भी करते नजर आए. एक अनुमान के मुताबिक धनतेरस से दिवाली तक पूरे प्रदेश में लगभग 500 करोड़ के सराफा बाजार में कारोबार होने की उम्मीद है।
Diwali Bazaar: रायपुर सराफा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरख मालू ने बताया कि धनतेरस और दिवाली सराफा व्यवसाय की दृष्टि से महत्वपूर्ण रहता है। सराफा कारोबार में धनतेरस में अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। पिछले साल के धनतेरस की तुलना में इस बार का कारोबार अच्छा दिखाई पड़ रहा है।