Breaking News
:

सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा सहित जिला पंचायत सीईओ ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास के तहत सेमरा ग्राम पंचायत में किया भूमि पूजन

जिला पंचायत सीईओ

राकेश भारती संवाददाता न्यूज प्लस 21 कुसमी / बलरामपुर। सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा सहित बलरामपुर जिला पंचायत सीईओ रेना जमील द्वारा कुसमी विकासखंड के ग्राम पंचायत सेमरा में 92 व्यक्तियों के घर का भूमि पूजन करते हुए नीव खुदाई का कार्य किया गया । जहा ग्रामीण जनता सहित जनप्रतिनिधि द्वारा इनके आगमन पर ढोल बाजे के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम नृत्य करते हुए पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया ।तत्पश्चात् पूजा अर्चना करते हुए कुल 92 प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत नीव खुदाई का कार्य किया गया ।








उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए बताया गया की बलरामपुर जिला के कुसमी विकासखंड के जनपद पंचायत कुसमी में कुल 3236 प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत घर का निर्माण कार्य किया जा रहा है जिससे छत्तीसगढ़ शासन के इस महत्वपूर्ण योजना के तहत स्वीकृत किए गए सभी ग्राम पंचायत में प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत घर बनाए जा रहे है , इसी तारतम्य में शंकरगढ़ ब्लॉक के चांगरो ग्राम पंचायत में भी सामरी विधायक द्वारा प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत घर का भूमि पूजन किया गया ।


साथ ही उपस्थित ग्रामिणजनो को जनपद पंचायत कुसमी के अध्यक्ष हुमत सिंह , जिला पंचायत सीईओ रेना जमील, सहित सामरी विधायक द्वारा उदेश्वरी पैकरा द्वारा उपस्थित ग्रामीण जनता सहित सभी जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ शासन के महत्वपूर्ण योजना प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत सेमरा ग्राम पंचायत में 92 व्यक्तियों को आवास स्वीकृत करते हुए जल्द से जल्द आवास बनाने की बात कहते हुए वर्षो से अपने अपने सपनो को साकार करते हुए पक्का मकान में निवास करने हेतु अच्छे ढंग से मकान बनाकर निवास करने की सलाह दी गई ।


सामरी विधायक द्वारा यह कहा गया की छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव की सरकार गरीब किसानो की सरकार है , जो कार्य पिछले समय में कांग्रेस की सरकार नही कर पाई, उसे भाजपा की विष्णु देव की सरकार द्वारा गरीब जनता एवम किसान को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास सहित महतारी वंदन योजना के तहत 1000 एक हजार रुपया योग्य परिवार को प्रत्येक माह देते हुए उचित समर्थन मूल्य पर वर्तमान समय में किसानों की धान की खरीदी कर रही है , भाजपा के शासन काल में सभी जगह विकास कार्य किए जा रहे है ,भाजपा सरकार की यह बहुत बड़ी उपलब्धि है , पिछले दिन अपने एक दिवसीय भूलसी ,चैनपुर , ग्रामीण इलाकों में भ्रमण के दौरान प्रधान मंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत किए जा रहे डामरीकरण कार्य को घटिया सामग्री का उपयोग करते हुए गुणवताविहीन तरीके से दंगल बिल्डर्स कंस्ट्रक्शन के तहत डामरीकारण सड़क मरम्मत का कार्य किया जा रहा है, इस बात को लेकर नाराज होते हुए प्रधान मंत्री ग्रामीण सड़क योजना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को मौके पर बुलाकर डाट फटकार लगाते हुए गुणवता के साथ सड़क निर्माण करवाने की बात कही गई । साथ ही स्वामी आत्मानंद विद्यालय के अध्यनरत छात्रों के साथ सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा सहित जिला पंचायत सीईओ रेना जमील द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत झाड़ू लगाकर सफाई का कार्य किया गया , तथा सभी उपस्थित जन समुदाय को अपने अपने घर मोहल्ला में हमेशा कचरा न रखते हुए सफाई करवाने की बात कही गई ।










साथ ही सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा एवम जिला पंचायत सीईओ रेना जमील द्वारा पूर्ण रूप से बनकर तैयार हुए प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास के हितग्राहियों को उनके घर का चाभी सौपते हुए मुंह मीठा कराते हुए बधाई देकर उन्हें उनके घर में गृह प्रवेश कराया गया । आज के इस प्रधान मंत्री आवास योजना कार्यक्रम के तहत सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा , जिला पंचायत सीईओ रेना जमील , कुसमी एस डी एम करुण डहरिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक पांडेय , सहित काफी संख्या में जनप्रतिनिधिगण सहित ग्राम पंचायत के सरपंच / सचिव एवम ग्रामीण जनता उपस्थित रहे ।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us