लेबर सप्लाई का ठेका दिलाने के नाम पर मंत्री के बेटे के साथ साइबर ठगी, मुंबई से आरोपी गिरफ्तार...

- Rohit banchhor
- 12 Nov, 2024
भोपाल की साइबर क्राइम पुलिस अब आरोपी सैफ अली से पूछताछ कर अन्य मामलों में भी तहकीकात कर रही है।
MP News : भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार में राज्य मंत्री कृष्णा गौर के बेटे आकाश गौर के साथ एक बड़ी साइबर ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने उन्हें लेबर सप्लाई का ठेका दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी की। शिकायत के बाद भोपाल क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज कर आरोपी सैफ अली चाउस को मुंबई के वडाला से गिरफ्तार कर लिया हैं।
MP News : जानकारी के मुताबिक आकाश गौर ने अपनी शिकायत में बताया था कि 20 मार्च 2024 को उनके फोन पर एक कॉल आई थी, जिसमें खुद को महिंद्रा कंपनी का कर्मचारी बताने वाले व्यक्ति ने उनसे संपर्क किया। ठग ने आकाश से पूछा कि क्या वह लेबर सप्लाई का काम करते हैं, और बातचीत के दौरान यह वादा किया कि उन्हें एक टेंडर मिलेगा। इसके बाद ठग ने आकाश से वेंडर कोड जनरेट करने के लिए शुल्क जमा करने को कहा। आकाश गौर ने विश्वास करते हुए उस दिन ही तीन लाख 20 हजार रुपये अलग-अलग बैंक खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद ठग ने फोन बंद कर लिया और आकाश को ठगा।
MP News : इस मामले में जब क्राइम ब्रांच को सूचना मिली, तो उन्होंने तुरंत जांच शुरू की। जांच में पाया गया कि ठग ने बैंक ऑफ इंडिया के खाते का इस्तेमाल किया था। हालांकि, जब पुलिस ने उस खाते को फ्रीज कर दिया, ठग ने एक अन्य सहकारी बैंक के खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए थे। साइबर क्राइम ब्रांच ने सहकारी बैंक में ठग के खाते को फ्रीज कर दिया, लेकिन ठग ने होशियारी दिखाते हुए बैंक को धोखा देने के लिए डीसीपी क्राइम ब्रांच की नकली मेल आईडी से बैंक मैनेजर को ईमेल भेजा, जिसमें खाता अनफ्रीज करने की मांग की गई थी।
MP News : हालांकि, बैंक मैनेजर को शक हुआ और उसने क्राइम ब्रांच से संपर्क किया, जिससे ठग की यह साजिश बेनकाब हो गई। भोपाल साइबर क्राइम ब्रांच ने इस मामले में 8 महीने की जांच के बाद 9 नवंबर को प्राथमिकी दर्ज कर की थी, और मुंबई निवासी साइबर ठग सैफ अली को गिरफ्तार कर लिया है। भोपाल की साइबर क्राइम पुलिस अब आरोपी सैफ अली से पूछताछ कर अन्य मामलों में भी तहकीकात कर रही है।