CG Suspend : रेप के दो आरोपी पेशी के बाद हिरासत से फरार, एसएसपी ने दो आरक्षकों को किया सस्पेंड

CG Suspend : जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पुलिस की लापरवाही ने एक गंभीर मामले को और जटिल कर दिया है। रेप के दो आरोपी, नेलसन खाखा और डिक्सन खाखा, 11 अप्रैल को कुनकुरी न्यायालय में पेशी के बाद पुलिस हिरासत से फरार हो गए। इस घटना से नाराज जिला एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कार्रवाई करते हुए ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले दो आरक्षकों, दिलीप बैरागी और विपिन तिग्गा, को निलंबित कर दिया। फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष पुलिस टीमें गठित की गई हैं।
CG Suspend : बता दें कि रेप के मामले में जिला जेल जशपुर में बंद नेलसन खाखा और डिक्सन खाखा को शुक्रवार को पेशी के लिए कुनकुरी न्यायालय लाया गया था। पेशी के बाद दोनों को लॉकअप में वापस ले जाया जा रहा था, तभी उन्होंने पुलिसकर्मियों को चकमा देकर भागने में सफलता पा ली। लॉकअप के पास पहुंचते ही दोनों ने अचानक दौड़ लगाई और पुलिसकर्मी उन्हें पकड़ने में नाकाम रहे।
CG Suspend : इस घटना ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था और सतर्कता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात आरक्षक दिलीप बैरागी और विपिन तिग्गा को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर रक्षित केंद्र जशपुर में अटैच कर दिया है।