CG News : मंत्री पर टिप्पणी को लेकर बवाल, आकांक्षा टोप्पो के खिलाफ थाने पहुंचे भाजपाई, गिरफ्तारी की मांग
- Rohit banchhor
- 18 Jan, 2026
सोशल मीडिया पोस्ट की पड़ताल के बाद कानून के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
CG News : बलरामपुर। जिले में सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सियासी माहौल गरमा गया है। सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर आकांक्षा टोप्पो के खिलाफ भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने रामानुजगंज थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि आकांक्षा टोप्पो ने मंत्री रामविचार नेताम के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और अभद्र टिप्पणी की है।
शिकायत दर्ज कराने के बाद भाजपा कार्यकर्ता थाने परिसर में जुट गए और कई घंटों तक नारेबाजी करते रहे। उनका कहना था कि इस तरह की टिप्पणियां एक जनप्रतिनिधि की छवि को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ समाज में वैमनस्य फैलाने का प्रयास हैं। कार्यकर्ताओं ने इसे सोशल मीडिया की आज़ादी के नाम पर की जा रही गैर-जिम्मेदार हरकत बताया।
भाजपा नेताओं ने मामले में सख्त रुख अपनाते हुए आकांक्षा टोप्पो के खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई और गिरफ्तारी की मांग की है। उनका कहना है कि किसी भी मंत्री या जनप्रतिनिधि के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल स्वीकार नहीं किया जाएगा।
वहीं रामानुजगंज पुलिस ने पुष्टि की है कि उन्हें लिखित शिकायत प्राप्त हो चुकी है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मामले की जांच की जा रही है और सोशल मीडिया पोस्ट की पड़ताल के बाद कानून के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

