CG News : शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए 5 बदमाश जिला बदर, एक और पर कार्रवाई...

CG News : धमतरी। जिले में आने वाले त्योहारों को ध्यान में रखते हुए शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने गुंडे और बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखी है। इस कड़ी में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी नम्रता गांधी ने पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय की अनुशंसा पर एक और आदतन अपराधी को जिला बदर कर दिया है।
CG News : जिला बदर किए गए बदमाश का नाम प्रवीण कुमार सोनवानी 23 वर्ष निवासी सिंधी धर्मशाला के पास, आमापारा, धमतरी है। छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 (क) (ख) के तहत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए प्रवीण कुमार सोनवानी को आगामी 1 वर्ष के लिए धमतरी और आसपास के जिलों (रायपुर, बालोद, कांकेर, गरियाबंद, दुर्ग, कोण्डागांव) की राजस्व सीमाओं से बाहर रहने का आदेश दिया गया है।
CG News : आदेश के तहत प्रवीण कुमार सोनवानी को 1 वर्ष की अवधि के लिए उक्त जिलों की सीमाओं से बाहर रहना होगा। इस अवधि के दौरान वह सक्षम न्यायालय की अनुमति के बिना इन जिलों में प्रवेश नहीं कर सकता। आदेश का उल्लंघन करने पर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और उसे बलपूर्वक जिला सीमा से बाहर निकाल दिया जाएगा।
CG News : 2025 में अब तक की कार्रवाई-
वर्ष 2025 में अब तक जिला दंडाधिकारी के समक्ष 15 गुंडा बदमाशों के खिलाफ जिला बदर के प्रकरण प्रस्तुत किए गए हैं, जिनमें से 15 बदमाशों को जिला बदर किया जा चुका है।