CG News : वॉटरफॉल में डूबने से छात्र की मौत, पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर मौजूद...

CG news : कोरबा। जिले के बालको थाना क्षेत्र स्थित वाटरफॉल में डूबने से एक छात्र की मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतक युवक अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए गया हुआ था, जहां गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंचे और छात्र के शव को बाहर निकाले। जिसके बाद शव को पीएम के लिए भेज दिया है।
CG news : बता दें कि एक युवक अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए वाटरफॉल गया था। वाटरफॉल में नहाने के दौरान युवक पानी में डूब गया। मौजूद दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश किए, लेकिन नहीं बच सका। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और रेस्क्यू टीम ने युवक के शव को कब्जे में लिया और पीएम के लिए भेज दिया है। इधर घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस शव को पीएम के लिए भेज दी है और आगे की कार्रवाई कर रही है।