CG News : तालाब में नरकंकाल मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी, खूंटों से बांधकर सीमेंट के पोल से दबाया था शव...

- Rohit banchhor
- 25 Mar, 2025
गर्मी के कारण तालाब का पानी कम होने पर यह रहस्यमयी दृश्य उजागर हुआ, जब स्थानीय लोगों की नजर इस पर पड़ी।
CG News : धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के नगरी क्षेत्र में एक तालाब से चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक नर कंकाल मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। यह कंकाल दो लकड़ी के खूंटों से रस्सी के सहारे बंधा हुआ था और इसके ऊपर दो भारी सीमेंट के फेसिंग पोल रखे गए थे, ताकि शव पानी में डूबा रहे और किसी की नजर न पड़े। गर्मी के कारण तालाब का पानी कम होने पर यह रहस्यमयी दृश्य उजागर हुआ, जब स्थानीय लोगों की नजर इस पर पड़ी।
CG News : पुलिस का मानना है कि हत्यारे ने बड़ी चालाकी से इस हत्या को अंजाम दिया और शव को छुपाने के लिए इतना जटिल तरीका अपनाया। घटना की सूचना मिलते ही नगरी थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। कंकाल को बाहर निकालने के बाद पुलिस ने इसे फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है, लेकिन अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। इस सनसनीखेज मामले ने इलाके में दहशत फैला दी है।
CG News : ग्रामीणों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं कि आखिर यह शव किसका है और इसे तालाब में इस तरह क्यों छुपाया गया। पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती मृतक की शिनाख्त करना है, क्योंकि पहचान के बाद ही हत्या के पीछे का मकसद और अपराधी का सुराग मिल सकेगा। नगरी थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की हर संभव जांच की जा रही है। आसपास के गांवों में लापता लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है और तालाब के आसपास के इलाके की छानबीन की जा रही है।