CG News: ओपेरा की आड़ में अश्लील डांस पर नोट उड़ाने वाले SDM हटाए गए, पुलिस के दो जवान पहले ही हो चुके हैं लाइन अटैच
CG News: गरियाबंद। देवभोग क्षेत्र में ओपेरा कार्यक्रम की आड़ में अश्लील डांस का मामला सामने आने के बाद जिले में प्रशासनिक और पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में मैनपुर SDM खुद मंच के पास खड़े होकर नोट उड़ाते और वीडियो बनाते नजर आए, जिसके बाद यह मामला तूल पकड़ गया। वीडियो सामने आते ही पुलिस और जिला प्रशासन की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े हो गए, वहीं अब कार्रवाई का सिलसिला भी तेज हो गया है।
CG News: क्या है पूरा मामला
देवभोग इलाके में आयोजित एक ओपेरा कार्यक्रम के लिए मैनपुर SDM तुलसीदास मरकाम ने अनुमति दी थी। कार्यक्रम शुरू होते ही सांस्कृतिक आयोजन की जगह खुलेआम अश्लील डांस कराया गया। उड़ीसा से आई डांसरों ने अर्धनग्न होकर डांस किया। आरोप है कि इस दौरान न सिर्फ सामाजिक मर्यादाओं, बल्कि कानून-व्यवस्था की भी जमकर धज्जियां उड़ाई गईं।
CG News: मामले का सबसे सनसनीखेज पहलू वह वीडियो है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।वीडियो में SDM तुलसीदास मरकाम मंच के पास मौजूद दिखाई दे रहे हैं, अश्लील डांस का आनंद लेते नजर आते हैं, मोबाइल से वीडियो बनाते और कलाकारों पर नोट उड़ाते दिख रहे हैं। फिलहाल ओपेरा की आड़ में अश्लील डांस कराने वाले चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है और लापरवाही बरतने के आरोप में दो पुलिसकर्मी लाइन अटैच कर दिए गए हैं।
CG News: SDM को कारण नोटिस
मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। तुलसी दास मरकाम को SDM पद से हटा दिया गया गया और कलेक्टोरेट अटैच किया गया है। साथ ही उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इस मामले की जांच के लिए अपर कलेक्टर के नेतृत्व में समिति बनाई गई है। जांच पूरी होने के बाद रिपोर्ट कमिश्नर को भेजी जाएगी। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई तय होगी।

