CG News : खाद दुकानों पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, तीन दुकानों पर बिक्री प्रतिबंधित

- Rohit banchhor
- 19 Aug, 2025
प्रशासन ने किसानों से अपील की है कि वे केवल अधिकृत विक्रेताओं से ही खाद खरीदें, ताकि धोखाधड़ी या परेशानी से बचा जा सके।
CG News : राजिम। जिला प्रशासन ने राजिम क्षेत्र में खाद की दुकानों पर औचक निरीक्षण कर बड़ी कार्रवाई की है। इस जांच में कई गंभीर अनियमितताएं सामने आई हैं, जिसके बाद तीन दुकानों अन्नपूर्णा कृषि केन्द्र, वर्षा कृषि केन्द्र और राजेश खाद भंडार पर खाद की बिक्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है।
विशेष रूप से वर्षा कृषि केन्द्र पर बिना पॉस मशीन के खाद बिक्री और ओवररेटिंग जैसी अनियमितताएं पाई गईं, जिसके चलते इसका लाइसेंस 7 दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया है। प्रशासन ने इन दुकानों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
राजिम एसडीएम कार्यालय ने बयान जारी कर कहा कि इस तरह की औचक जांच भविष्य में भी जारी रहेगी। यदि किसी दुकान में अनियमितता पाई गई, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने किसानों से अपील की है कि वे केवल अधिकृत विक्रेताओं से ही खाद खरीदें, ताकि धोखाधड़ी या परेशानी से बचा जा सके।