CG Crime : 40 हजार की सुपारी पत्नी ने करवाई पति की हत्या, 5 गिरफ्तार
CG Crime : बलौदाबाजार। जिले में सामने आए अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पति की नृशंस हत्या के पीछे कोई और नहीं, बल्कि उसकी पत्नी ही मास्टरमाइंड निकली। पत्नी ने अपने मामा और दो सुपारी किलर की मदद से सिर्फ 40 हजार रुपये में पति की बेरहमी से हत्या करवा दी। हत्या इतनी खौफनाक थी कि युवक का सिर काटकर अलग दबा दिया गया और धड़ रेलवे लाइन पर फेंक दिया गया।
11 जनवरी की सुबह हथबंद-भाटापारा रेलवे लाइन के पास बिना सिर का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी। शव की पहचान करना पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती थी। हाथ की कलाई पर गुदे “G.K. JOSHI” टैटू, कपड़ों और तकनीकी जांच के आधार पर चार दिन बाद मृतक की पहचान गैस कुमार जोशी 39 वर्ष निवासी भोथीडीह, जिला बेमेतरा के रूप में हुई।
पहचान होते ही पुलिस ने मामले की कड़ियां जोड़नी शुरू कीं। साइबर सेल, CCTV फुटेज और मुखबिर सूचना के आधार पर शक की सुई मृतक की पत्नी कुसुम जोशी 35 वर्ष पर जाकर टिक गई। कड़ाई से पूछताछ में पूरा सच सामने आ गया। आरोपी पत्नी ने कबूल किया कि पति आए दिन मारपीट, झगड़ा और अमानवीय व्यवहार करता था, जिससे तंग आकर उसने उसे रास्ते से हटाने की साजिश रची।
योजना के तहत पत्नी ने अपने मामा राजेश भारती 32 वर्ष और दो सुपारी किलर दारासिंह अनंत 44 वर्ष व करन अनंत 34 वर्ष को शामिल किया। पार्टी के बहाने पति को मामा के घर बुलाया गया, जहां उसे जमकर शराब पिलाई गई। नशे में धुत होने पर उसकी बेरहमी से पिटाई की गई और फिर कार से मजगांव रेलवे लाइन ले जाकर तलवार से गला रेत दिया गया। धड़ रेलवे ट्रैक पर फेंका गया, जबकि सिर को गांव के डिग्गी इलाके में गड्ढा खोदकर दबा दिया गया।
हत्या के बाद पत्नी ने दोनों सुपारी किलर को 40 हजार रुपये का भुगतान किया। पुलिस ने आरोपियों से हत्या में प्रयुक्त कार, धारदार तलवार, मोबाइल फोन सहित अहम सबूत जब्त कर लिए हैं।

