CG Crime : पहाड़ में मिली अधजली लाश की गुत्थी सुलझी, टीचर निकला आरोपी, जानें क्या है मामला...

- Rohit banchhor
- 06 Mar, 2025
पुलिस ने आरोपी शिक्षक और उसके ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की आगे की जांच जारी है।
CG Crime : कोरबा। जिले के राम टोक पहाड़ पर मिली एक युवती की अधजली लाश का मामला सुलझ गया है। पुलिस ने इस हत्या के पीछे के साजिश का पर्दाफाश करते हुए शिक्षक मिलन दास और उसके ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी शिक्षक ने अपनी शिष्या शशि कला 28 वर्ष के साथ अवैध संबंध बनाए थे और उसकी शादी कराई थी, लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही उसने उसे वापस अपने पास रख लिया। दोनों के बीच लगातार विवाद होता था और 27 फरवरी को हुए झगड़े के बाद शिक्षक ने शशि की हत्या कर दी।
CG Crime : बता दें कि पाली थाना क्षेत्र के रावा गांव के पास राम टोक पहाड़ पर 3 दिन पहले एक युवती की अधजली लाश मिली थी। पुलिस ने मृतिका की पहचान शशि कला के रूप में की, जो ग्राम लाद की निवासी थी। जांच में पता चला कि शशि कला की शादी हुई थी, लेकिन शादी के 15 दिन बाद ही वह ससुराल छोड़कर अपने शिक्षक मिलन दास के पास आ गई थी। दोनों के बीच लंबे समय से अवैध संबंध थे और अक्सर विवाद होता था। 27 फरवरी को दोनों के बीच फिर से झगड़ा हुआ, जिसके बाद मिलन दास ने शशि की बेरहमी से पिटाई की। इस दौरान उसकी मौत हो गई।
CG Crime : शव को ठिकाने लगाने के लिए आरोपी शिक्षक ने अपने ड्राइवर के साथ मिलकर लाश को गाड़ी में रखा और उसे रावा के पास राम टोक पहाड़ पर ले जाकर आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने जांच के दौरान शिक्षक मिलन दास पर शक किया और उसकी कड़ी पूछताछ की। पूछताछ में मिलन दास ने अपराध कबूल लिया। पुलिस ने आरोपी शिक्षक और उसके ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की आगे की जांच जारी है।