CG Corona Update: छत्तीसगढ़ में डरा रहा कोरोना, रायपुर में 11, प्रदेश में 17 नए Covid Positive, एक्टिव केस 50 के पार
- Pradeep Sharma
- 07 Jun, 2025
CG Corona Update: रायपुर। छत्तीसगढ़ में Corona Virus एक बार फिर अपने पैर पसारता नजर आ रहा है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 17 नए कोरोना संक्रमित (Covid Positive) मरीज मिले हैं, जिससे अब राज्य में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 50 हो गई है।
CG Corona Update: रायपुर। छत्तीसगढ़ में Corona Virus एक बार फिर अपने पैर पसारता नजर आ रहा है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 17 नए कोरोना संक्रमित (Covid Positive) मरीज मिले हैं, जिससे अब राज्य में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 50 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार सबसे ज्यादा मामले रायपुर से सामने आए हैं, जहां 11 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।
रायपुर में सबसे ज्यादा केस
बुलेटिन के अनुसार, रायपुर जिले में आज सबसे ज्यादा 11 केस, बिलासपुर में 5 और बालोद में 1 केस की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, अब तक की गई कुल 1183 कोरोना जांच में से 50 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
जिलावार स्थिति
रायपुर – 31 संक्रमित
बिलासपुर – 12 संक्रमित
दुर्ग – 5 संक्रमित
बालोद और बस्तर – 1-1 संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग सतर्क, RTPCR और RAT जांच जारी
छत्तीसगढ़ सरकार ने कोरोना की इस वापसी को लेकर सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। RTPCR और RAT जांच (Covid Testing) की संख्या बढ़ाई जा रही है और निगरानी व्यवस्था को भी और बेहतर किया जा रहा है। प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना की निगरानी के लिए रैपिड रिस्पॉन्स टीम को अलर्ट पर रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से मास्क पहनने, भीड़भाड़ से बचने, और सामान्य लक्षणों पर तुरंत जांच कराने की अपील की है।

