CG Accident : साइकिल सवार महिला की ट्रेलर से कुचलकर मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
- Rohit banchhor
- 31 Aug, 2024
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल महिला को तुरंत अस्पताल ले जाया गया,
CG Accident : रायगढ़। छत्तीसगढ़ में शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में साइकिल सवार महिला की मौत हो गई। घटना घरघोड़ा थाना क्षेत्र के बाईपास मार्ग पर हुई, जहां वार्ड नंबर 5 की निवासी, निर्मला डूंगडूंग, जो जन मित्रम स्कूल में काम करती थीं, अपने घर से साइकिल पर निकलीं। जैसे ही वे बाईपास मार्ग पर पहुंचीं, एक तेज रफ्तार ट्रेलर के चालक ने उन्हें कुचल दिया। हादसे के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया।
CG Accident : घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल महिला को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस हादसे ने क्षेत्र में आक्रोश फैला दिया और ग्रामीणों ने बाईपास मार्ग पर चक्काजाम कर दिया, जिसमें महिला के परिजनों को उचित मुआवजा और आरोपी ट्रेलर चालक की गिरफ्तारी की मांग की गई।
CG Accident : चक्काजाम के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। मामले की गंभीरता को देखते हुए घरघोड़ा पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। पुलिस ने आरोपी ट्रेलर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।