बीयू 5 जनवरी तक देगा रिजाल्ट,तभी पीजी की परीक्षाओं के साथ आंसरशीट का मूल्यांकन शुरू

भोपाल। उच्च शिक्षा विभाग ने बरकतउल्ला विश्वविद्यालय सहित सभी विश्वविद्यालयों को एकेडमिक कैलेंडर के तहत परीक्षाएं कराकर रिजल्ट घोषित करने का आदेश दिया है। इसी के तहत बीयू की पीजी की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं, जो 31 दिसंबर तक चलेंगी। बीयू ने रिजल्ट पांच जनवरी तक घोषित करने के लिए कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य शुरू कर दिया है। अभी तक जितनी कॉपियों की कोडिंग की जा चुकी है, उन्हें सोमवार से मूल्यांकन कराने नोडल सेंटरों पर भेजा गया। जैसे-जैसे परीक्षाएं होंगी, कॉपियों का मूल्यांकन कर नोडल सेंटरों पर जमा किया जाएगा।
कुलगुरु प्रो. सुरेश कुमार जैन ने बताया कि परीक्षाओं के बीच मूल्यांकन कराने के लिए योग्य शिक्षकों को कॉपियों का आवंटन शुरू किया जा रहा है, ताकि पांच जनवरी तक रिजल्ट दिया जा सके।विश्वविद्यालय प्रशासन के मुताबिक, सभी शिक्षकों का तय संख्या के हिसाब से मूल्यांकन करने के लिए दी जाने वाली कॉपियों की संख्या दर्ज होगी। एक शिक्षक को एक दिन में एक या दो कॉपियों के बंडल ही दिए जाएंगे। एक बंडल में 40 कॉपियां होती हैं। बीयू को पूरी परीक्षा में करीब सवा लाख कॉपियों का मूल्यांकन कराना है, जो समय रहते हो जाएंगी। इन अधिकारियों का दावा है कि हर स्थिति में 5 जनवरी तक रिजल्ट जारी करने का लक्ष्य रखा गया है।