Axiom-4 Mission : शुभांशु शुक्ला की धरती पर वापसी, ड्रैगन यान का कैलिफोर्निया तट पर सफल स्प्लैशडाउन, देश में खुशी की लहर

Axiom-4 Mission : नई दिल्ली। भारत के गौरव, ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने 20 दिन अंतरिक्ष में और 18 दिन अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर बिताने के बाद मंगलवार, 15 जुलाई 2025 को धरती पर सकुशल वापसी कर इतिहास रच दिया। स्पेसएक्स के ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट 'ग्रेस' ने शुभांशु और उनके Axiom-4 (Ax-4) मिशन के सहयोगी अंतरिक्ष यात्रियों =पैगी व्हिटसन (अमेरिका), स्लावोज उज़्नांस्की (पोलैंड), और टिबोर कपु (हंगरी) को लेकर कैलिफोर्निया के सैन डिएगो तट पर प्रशांत महासागर में दोपहर 3:01 बजे (IST) सफलतापूर्वक स्प्लैशडाउन किया। इस ऐतिहासिक पल ने पूरे देश में खुशी और गर्व की लहर दौड़ा दी।
#WATCH | Axiom-4 Mission | Lucknow, UP: Group Captain Shubhanshu Shukla's family rejoices and celebrates as he and the entire crew return to the earth after an 18-day stay aboard the International Space Station (ISS) pic.twitter.com/S8TuJk95D7
अंतरिक्ष से धरती तक का रोमांचक सफर-
शुभांशु शुक्ला का ड्रैगन यान सोमवार, 14 जुलाई को शाम 4:45 बजे (IST) ISS के हार्मनी मॉड्यूल से अनडॉक हुआ था। लगभग 22.5 घंटे की यात्रा के बाद, यान ने पृथ्वी के वायुमंडल में पुन: प्रवेश किया। दोपहर 2:07 बजे (IST) शुरू हुए डी-ऑर्बिट बर्न ने यान की गति को कम किया, जिसके बाद 2:26 बजे यान का ट्रंक अलग हुआ। वायुमंडल में प्रवेश के दौरान यान को 1,600 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान का सामना करना पड़ा। इसके बाद, 5.7 किमी की ऊंचाई पर स्टेबलाइजिंग पैराशूट और 2 किमी पर मुख्य पैराशूट खुलने से यान की गति धीमी हुई, जिससे प्रशांत महासागर में सुरक्षित स्प्लैशडाउन संभव हुआ। स्प्लैशडाउन से ठीक पहले एक संक्षिप्त सोनिक बूम ने यान की धरती पर वापसी की घोषणा की। रिकवरी टीम ने तुरंत यान को बरामद कर क्रू को मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया।
#WATCH | In a historic moment, Group Captain Shubhanshu Shukla and the Axiom-4 crew aboard Dragon spacecraft splashes down in the Pacific Ocean after an 18-day stay aboard the International Space Station (ISS)
(Video Source: Axiom Space/YouTube) pic.twitter.com/qLAq2tyW5S