Aadhaar: अब घर बैठे बदल पाएंगे आधार कार्ड का मोबाइल नंबर, UIDAI का बड़ा फैसला, ऐप में मिला अपडेट ऑप्शन
Aadhaar: नई दिल्ली। आधार कार्ड में दर्ज मोबाइल नंबर बदलने को लेकर बड़ी राहत मिलने वाली है। अब आधार सेवा केंद्र या पोस्ट ऑफिस के चक्कर काटने की जरूरत खत्म हो सकती है। UIDAI ने अपने आधिकारिक X अकाउंट पर संकेत दिया है कि जल्द ही आधार धारक घर बैठे मोबाइल नंबर अपडेट कर सकेंगे। इसके लिए "New Aadhaar App" में नया फीचर दिखाई देने लगा है।
Aadhaar: UIDAI द्वारा हाल ही में लॉन्च किए गए इस ऐप में मोबाइल नंबर बदलने का विकल्प मौजूद है, जिसे वापसी से खूब खास माना जा रहा है। एंड्रॉयड और iPhone दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध इस ऐप में लॉगिन करने के बाद यूजर विभिन्न अपडेट सेवाओं तक पहुंच सकते हैं।
Aadhaar: ऐप खोलने के बाद नीचे से ऊपर की ओर स्वाइप करने पर "Update My Aadhaar" सेक्शन मिलता है, जहां मोबाइल नंबर, एड्रेस, नाम और ईमेल अपडेट के चार विकल्प दिखाई देते हैं। "Mobile Number Update" पर क्लिक करने पर प्रोसेसिंग टाइम, फीस और आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी दी जाती है।

Aadhaar: यूजर को पहले मौजूदा रजिस्टर्ड नंबर दिखाई देगा, जिसके बाद नया मोबाइल नंबर एंटर कर OTP वेरिफिकेशन करना होगा। प्रक्रिया पूरी होते ही मोबाइल नंबर अपडेट हो जाएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, आगे फेस ऑथेंटिकेशन भी जरूरी किया जा सकता है, जिससे सुरक्षा और बढ़ेगी।
Aadhaar: UIDAI का दावा है कि यह सुविधा दूर-दराज के क्षेत्रों, वरिष्ठ नागरिकों और उन लोगों के लिए बेहद लाभकारी साबित होगी, जिन्हें केंद्रों पर जाकर अपडेट कराने में परेशानी होती थी। यह फीचर फिलहाल टेस्टिंग मोड में बताया जा रहा है, लेकिन जल्द ही इसे औपचारिक रूप से लागू किया जा सकता है। मोबाइल नंबर का आधार में अहम उपयोग है-बैंकिंग, सरकारी योजनाओं, ई-केवाईसी और सत्यापन प्रक्रियाओं में इसका प्रमुख रोल है। नए बदलाव से यह प्रक्रिया अब और सरल व तेज हो जाएगी।

