बैंक से 10 लाख रूपए पार, चोरों ने ग्रिल काटकर वारदात को दी अंजाम, सीसीटीवी में हुआ कैद...
- Rohit banchhor
- 11 Nov, 2024
बैंक के आसपास के क्षेत्रों में भी पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
Jharkhand News : पलामू। झारखंड के पलामू जिले में स्थित झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक की बेलवाटिका शाखा में रविवार शाम एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। चोर बैंक की खिड़की की ग्रिल और शीशा तोड़कर अंदर घुसे और बैंक के लॉकर से 10 लाख रुपये चुरा कर फरार हो गए। बैंक में सुरक्षा गार्ड न होने की वजह से चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया। चोरी की जानकारी बैंककर्मी के सोमवार सुबह 10 बजे बैंक पहुंचने पर हुई, जिसके कारण उस दिन बैंक में ग्राहकों से संबंधित कार्य नहीं हो सका।
Jharkhand News : बता दें कि बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक चोर की तस्वीर कैद हो गई है। चोर ने बैंक में घुसते ही सबसे पहले सीसीटीवी कैमरे को बंद कर दिया ताकि उसकी पहचान न हो सके। इसके बाद उसने बैंक के आलमारी को तोड़कर लॉकर की चाबी निकाली और लॉकर में रखे 13 लाख 25 हजार रुपये में से 10 लाख रुपये लेकर फरार हो गया। चोरी के दौरान 3 लाख 25 हजार रुपये खिड़की के पास गिर गए, जिसे बाद में पुलिस ने बरामद कर लिया।
Jharkhand News : बैंक में सुरक्षा की कमी-
बैंक मैनेजर सरोज कुमारी ने बताया कि लॉकर की चाबी आलमारी में रखी जाती थी, जिससे चोर ने आसानी से लॉकर को खोल लिया। घटना ने बैंक में सुरक्षा व्यवस्था की कमी को उजागर किया है। भीड़भाड़ वाले इलाके में स्थित इस बैंक में कोई सुरक्षा गार्ड तैनात नहीं था, जिससे चोरों को वारदात को अंजाम देने में आसानी हुई।
Jharkhand News : पुलिस जांच में जुटी-
चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और चोर की पहचान करने के प्रयास में जुटी है। बैंक के आसपास के क्षेत्रों में भी पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

