एमआरएफ में निवेश के नाम पर दर्जनों लोगों को ठगने वाले शातिर बदमाश गुजरात से गिरफ्तार

भोपाल। शेयर मार्केट में निवेश कर दोगुना मुनाफे का लालच देकर धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को सायबर क्राइम भोपाल ने बड़नगर गुजरात से गिरफ्तार किया है। आरोपी एमआरएफ कंपनी में लोगों से निवेश करवाते थे। अब तक वे करीब 100 लोगों से 60 लाख की ठगी कर चुके हैं। कॉलिंग के लिए जस्ट डायल से डाटा और छतरी वालों से सिमकार्ड लेते थे। आरोपियों में मुख्य सरगना व फर्जी सिमकार्ड मुहैया कराने वाला आरोपी शामिल है।
वे फ्रॉड की राशि लेने के लिए म्यूल खातों को उपयोग करते। पुलिस ने आरोपियों से 4 मोबाइल फोन, 4 सिम कार्ड व अन्य दस्तावेज जब्त किए हैं। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है। एडिशनल डीसीपी सायबर क्राइम शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि ठगी के संबंध में भोपाल में रहने वाले जूता कारोबारी ने लिखित में शिकायत की थी।
इसमें उन्होंने बताया था कि शेयर मार्केट में एमआरएफ कंपनी में शेयर खरीदने तथा अधिक मुनाफा देने के नाम पर उनसे साढ़े 13 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई। आवेदन की जांच व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया। पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी शेयर मार्केट में ज्यादा मुनाफा दिलाने के नाम पर लुभावने ऑफर देते है। एमआरएफ कंपनी के शेयर खरीदने के नाम पर म्यूल खातों में पैसे डलवाते हैं। बाद में आवेदक को झांसे में लेकर विभिन्न प्रकार के अन्य ऑफर देकर पैसे डलवाते हैं।
आरोपी बीते डेढ़ साल से ठगी का धंधा कर रहे थे। उनके एक खाते में 34 लाख रुपए का ट्रांजेक्शन मिला है। पुलिस ने उनके अन्य खातों की जानकारी जुटा रही है। बताया गया है कि गुजरात के बड़नगर और विसनगर इलाके में हरेक युवा यही ठगी का धंधा कर रहा है। शेयर मार्केट में निवेश का धंधा आरोपियों ने एक कंपनी से सीखा था, जोकि कोरोना काल में बंद हो गई। मामले में पुलिस को एक आरोपी की तलाश है।