UP Accident : ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार किशोरियों को रौंदा, दो की मौत, एक की हालत नाजुक
UP Accident : सुल्तानपुर। जिले में दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। गोसाईगंज थाना क्षेत्र के सलारपुर के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार तीन किशोरियों को कुचल दिया। इस भीषण हादसे में दो मासूम लड़कियों की मौत हो गई, जबकि एक किशोरी गंभीर रूप से घायल होकर जिंदगी और मौत से जूझ रही है।
जानकारी के मुताबिक, शुभी (14), अनवी तिवारी (13) और रिया तिवारी (16) स्कूटी से मोतीगंज जा रही थीं। रास्ते में अचानक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि शुभी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अनवी ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल रिया को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों का पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।

