एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा द्वारा कुसमी नगर पंचायत के पुष्प वाटिका में किया गया वृक्षारोपण

- Javed Khan
- 12 Aug, 2024
एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा द्वारा कुसमी नगर पंचायत के पुष्प वाटिका में किया गया वृक्षारोपण
राकेश भारती /कुसमी /बलरामपुर। सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा द्वारा आज एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत कुसमी नगर पंचायत के पुष्पवाटीका में पहुंच कर वन विभाग के सौजन्य से एक पेड़ मां के नाम के तहत फलदार पौधा सहित अन्य प्रकार के छायादार पेड़ पौधा का वृक्षारोपण किया गया । तत्पश्चात वन विभाग के निरीक्षण कुटीर गृह कुसमी में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत महतारी वंदन योजना के तहत क्षेत्र से उपस्थित सभी आगनवाड़ी कार्यक्रताओ के द्वारा एक एक पेड़ लगाकर वृक्षारोपण किया गया.
आज के इस वन विभाग कुसमी के निरीक्षण कुटीर गृह के प्रांगण में सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रामकिशून सिंह , पूर्व जनपद उपाध्यक्ष जनमजय सिंह , वन विभाग के एस डी ओ रविशंकर श्रीवास्तव , द्वारा उपस्थित मंच को संबोधित करते हुए कहा गया की महतारी वंदन योजना अंतर्गत एक पेड़ मां के नाम लगाने के कार्यक्रम के तहत हम सभी लोगों के द्वारा नगर पंचायत कुसमी के पुष्प वाटिका में वृक्षारोपण किया गया , यह बहुत ही खुशी की बात है देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय , सहित पूरा प्रदेश के मंत्रिमंडल द्वारा इस योजना के तहत सभी देश वासियों से एक पेड़ मां के नाम लगाने का आह्वान करते हुए पर्यावरण को सुरक्षित बनाए रखने की अपील की है , आप सभी लोग अपने घर के आंगन में , बाड़ी में , आहता में जहा खाली जगह मिले एक एक पेड़ मां के नाम जरूर लगाए।

जिससे पर्यावरण हमेशा सुरक्षित रहे , आज कल जगह जगह में वन भूमि में लगे हुए पेड़ को ग्रामीण काट रहे है इस बात को सभी ग्राम में समिति के माध्यम से बोलकर वनों की रक्षा करना जरूरी है जिससे हमारी पर्यावरण की रक्षा हो सके , पेड़ ही एक ऐसा है जो हमे हमेशा आक्सीजन देता है , जिससे हमारी प्राण की रक्षा होती रहती है , अन्य प्रदेशों की अपेक्षा हमारा छत्तीसगढ़ प्रदेश पर्यावरण की दृष्टिकोण से वर्तमान समय में सबसे अभी अच्छा है , जहा खेती किसानी के लिए समय समय पर वर्षांत होती रहती है , हम सभ को मिलकर पेड़ो की रक्षा करना अनिवार्य है , आज के इस कार्यक्रम में कुसमी विकासखंड के पूरे क्षेत्र से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित होकर एक पेड़ मां के नाम पर एक एक पेड़ लगाकर वृक्षारोपण किया गया ,
सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा बैठक करने के लिए एक बैठक हाल बनवाने की मांग आवेदन देकर की गई जिस पर तत्काल पहल करते हुए सामरी विधायक द्वारा इसे पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया।
-1723467864.jpeg)
आज के इस एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा सहित पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रामकिसून सिंह , पूर्व जनपद उपाध्यक्ष जनमजय सिंह , जिला पंचायत सदस्य हीरामुनी निकुंज , मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक पांडेय, वन विभाग एस डी ओ रवि शंकर श्रीवास्तव , वरिष्ठ भाजपा नेता उमेश्वर ओझा, राकेश भारती, मंडल अध्यक्ष संजय जायसवाल, विनोद गुप्ता,विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण पैकरा , राजेश्वर गुप्ता , मो समीम ,संजय गुप्ता , सुनील नाग, मुरारी सोनी , अजय प्रताप सिंह, सी जे प्रजापति ,नितेश सिंह , पारस पाल सहित क्षेत्र की समस्त आगनवाड़ी कार्यकर्ता, मीडिया के साथीगण वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी , भाजपा कार्यक्रतागण सहित ग्रामीण जनता उपस्थित रहे ।