UK: देहरादून में बादल फटने से भयंकर तबाही, अब तक 17 की मौत, 13 लापता, दर्जनों पुल-सड़कें क्षतिग्रस्त

UK: देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सोमवार-मंगलवार रात को बादल फटने से भयावह बाढ़ ने शहर को अपनी चपेट में ले लिया। विभिन्न स्थानों पर नदियों के उफान और मलबे में दबने से 17 लोगों की मौत हो गई, जबकि 13 से अधिक व्यक्ति लापता बताए जा रहे हैं। प्रशासन ने 13 मौतों, तीन घायलों और 13 लापता लोगों की पुष्टि की है। जिले में 11 नदियां उफान पर आने से 13 पुल क्षतिग्रस्त हो गए, वहीं 62 सड़कें बंद हो गईं। मौठ नदी में दो पुराने शव भी मिले हैं।
UK: सहस्रधारा के पास बादल फटने से सबसे ज्यादा तबाही मची। यहां कई संपत्तियां ध्वस्त हो गईं। मालदेवता से ऊपर फुलेटा गांव में एक मकान ढह गया, जिसमें आठ लोग दब गए। शाम तक 17 शव बरामद हो चुके थे। प्रेमनगर नंदा की चौकी के पास पुल बह गया, जिससे यातायात ठप हो गया। पर्यटन स्थल गुच्चूपानी और मालदेवता क्षेत्र में व्यापक क्षति हुई। डालनवाला के रिस्पना नदी से सटे इलाके में मोहिनी रोड पर पुल क्षतिग्रस्त हो गया। सहस्रधारा में चार लोग बह गए, जिनमें से तीन के शव मिले। झाझरा क्षेत्र में आसन नदी में खनन कार्यरत 15 मजदूर ट्रैक्टर-ट्रॉली समेत बह गए।
UK: प्रशासन ने राहत-बचाव कार्य तेज कर दिया है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें सक्रिय हैं। मुख्यमंत्री ने प्रभावितों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।