Breaking News
:

युवाओं के साथ किसानों के नाम रही साल 2025 की पहली मोहन कैबिनेट,स्वामी विवेकनंद युवा शक्ति मिशन की होगी शुरूआत

MP News

कैबिनेट बैठक में यूनियन कार्बाइड के कचरे को लेकर न्यायालय ने जो समय दिया है उसपर मंथन किया गया।

MP News : भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में साल 2025 की पहली कैबिनेट बैठक संपन्न हुई। बैठक में मध्य प्रदेश के हित के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया गए हैं। मोहन कैबिनेट ने युवाओं को रोजगार से जोड़ने के साथ किसानों की आय को दोगुना करने के फैसलों को हरी झंडी दी। बैठक के बाद निर्णयों की जानकारी देते हुए प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि कैबिनेट बैठक में यूनियन कार्बाइड के कचरे को लेकर न्यायालय ने जो समय दिया है उसपर मंथन किया गया।


MP News : कैबिनेट ने तय किया की 6 सप्ताह का जो समय मिला है,उसमे जनप्रतिनिधियों के साथ ही छोटे-छोटे संगठन से बात करेंगे उस कचरे को लेकर सभी को प्रजेंटेशन देकर गलतफहमी को खत्म किया जाएगा इसको लेकर निर्णय हुआ है। इसके अलावा भोपाल में 16 वां फाईनेंस कमीशन आ रहा है। बैठक में सीएम डॉ मोहन यादव ने निर्देश दिए है कि सभी विभाग इसके लिए तैयारी करें। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि 12 जनवरी से राज्य में गरीबी,युवा,किसान और नारी शक्ति, को बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य देने के लिए स्वामी विवेकनंद युवा शक्ति मिशन की शुरुआत करने जा रहे है।


MP News : तकनीकी शिक्षा, रोजगार विभाग, कौशल विभाग,उच्च शिक्षा विभाग मिलकर इस दिशा में काम करेंगे। साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अब सभी समुदाय के युवाओं को जिनकी आर्थिक स्थति ठीक नहीं है,उनको कोचिंग की सुविधा दी जाएगी। किसानों की आय को दोगुनी करने को लेकर मछली और दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में काम किया जाएगा। अच्छी ब्रीड का पशु धन ख़रीदने के लिए सरकार किसानों की मदद करेगी। किसानों का दुग्ध समय से ख़रीदा जाये और उनको सही स्थान पर पहुंचाने के लिए सरकार सोर्स बढ़ाएगी।


MP News : इसके लिए अगले पांच साल के अंदर 15 सौ करोड़ का खर्च किया जाएगा।अभी समितियों की संख्या 6 हजार है। जिसे 9 हजार तक किया जाएगा। दूध संकलन अभी 10 लाख लीटर होता है। जिसे 20 लाख लीटर किया जाएगा। इसकी वार्षिक आय को 1700 करोड़ से बढ़ाकर 3500 करोड़ तक करने का लक्ष्य दिया गया है। साथ ही प्रदेश के सांची ब्रांड को वैश्विक स्तर पर ले जाएंगे।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us