Spirit Release Date Confirmed: प्रभास की ‘स्पिरिट’ की रिलीज डेट तय, फैंस को करना होगा लंबा इंतजार
Spirit Release Date Confirmed: मुंबई। साउथ सुपरस्टार प्रभास और चर्चित निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘स्पिरिट’ एक बार फिर सुर्खियों में है। फिल्म की आधिकारिक रिलीज डेट सामने आ चुकी है, जिसे जानकर फैंस जहां एक्साइटेड हैं, वहीं इंतजार और लंबा होने से थोड़े मायूस भी नजर आ रहे हैं। मेकर्स ने ऐलान किया है कि यह मेगा बजट फिल्म 5 मार्च 2027 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। नए साल 2026 के मौके पर जारी हुए फिल्म के फर्स्ट लुक के बाद से ही दर्शक इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। कई फैंस को उम्मीद थी कि ‘स्पिरिट’ 2026 में ही रिलीज होगी, लेकिन अब उन्हें एक साल से ज्यादा का इंतजार करना पड़ेगा।
Spirit Release Date Confirmed: फर्स्ट लुक में दिखा प्रभास का रॉ अंदाज
फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर ने सोशल मीडिया पर जबरदस्त हलचल मचा दी थी। पोस्टर में प्रभास बेहद इंटेंस और रफ लुक में नजर आए। शर्टलेस अवतार, शरीर पर जख्मों के निशान, हाथ में शराब का गिलास और मुंह में सिगरेट यह लुक उनके करियर के सबसे डार्क और रॉ अवतारों में से एक माना जा रहा है। वहीं, तृप्ति डिमरी का शांत लेकिन रहस्यमयी अंदाज भी फैंस को खूब पसंद आया।
Spirit Release Date Confirmed: दीपिका के बाद तृप्ति डिमरी की एंट्री
शुरुआत में फिल्म की फीमेल लीड के लिए दीपिका पादुकोण का नाम सामने आया था। हालांकि, शूटिंग शेड्यूल और शिफ्ट टाइम को लेकर मतभेदों के चलते दीपिका इस प्रोजेक्ट से बाहर हो गईं। इसके बाद संदीप रेड्डी वांगा ने अपनी पिछली फिल्म ‘एनिमल’ की अभिनेत्री तृप्ति डिमरी को फिल्म में कास्ट किया। ‘स्पिरिट’ तृप्ति के करियर की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही है, जिसमें वह पहली बार प्रभास के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी।
Spirit Release Date Confirmed: दमदार पुलिस ड्रामा की तैयारी
‘स्पिरिट’ में प्रभास एक गुस्सैल लेकिन जांबाज पुलिस अधिकारी (IPS) की भूमिका निभाते नजर आएंगे। करीब 300 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट में बन रही इस फिल्म को एक हाई-ऑक्टेन पुलिस ड्रामा बताया जा रहा है। मेकर्स का दावा है कि फिल्म रिलीज के पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की ओपनिंग कर सकती है। फिल्म में विवेक ओबेरॉय, प्रकाश राज और कंचना जैसे दिग्गज कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। वहीं, कोरियन सुपरस्टार डॉन ली के शामिल होने की चर्चाएं भी जोरों पर हैं।

