Share Market: गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 176 अंक टूटा, निफ्टी भी फिसला

Share Market: नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुआ। आईटी और तेल व गैस क्षेत्र के शेयरों में भारी बिकवाली के कारण बाजार में नरमी देखी गई। कंपनियों के तिमाही नतीजों का सीजन शुरू होने से पहले निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया, जबकि वैश्विक बाजारों में मिलाजुला रुझान रहा।
30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 176.43 अंक (0.21%) टूटकर 83,536.08 अंक पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में यह 330.23 अंक (0.39%) तक गिरकर 83,382.28 अंक पर आ गया। वहीं, एनएसई निफ्टी 46.40 अंक (0.18%) की गिरावट के साथ 25,476.10 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की प्रमुख कंपनियों में एचसीएल टेक, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और आईसीआईसीआई बैंक घाटे में रहे। दूसरी ओर, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, अल्ट्राटेक सीमेंट और पावर ग्रिड के शेयरों में तेजी दर्ज की गई।
खनन क्षेत्र की कंपनी वेदांता के शेयरों में 3.38% की गिरावट आई और यह 440.80 रुपये पर बंद हुआ। यह गिरावट अमेरिकी शॉर्ट सेलर वायसराय रिसर्च की रिपोर्ट के बाद आई, जिसमें वेदांता को "वित्तीय रूप से अस्थिर" बताया गया और इसके ऋणदाताओं के लिए जोखिम की चेतावनी दी गई।