एसडीएम की तेज रफ्तार गाड़ी ने ली दो लोगों की जान, भीषण हादसे में पांच घायल...
- Rohit banchhor
- 17 Nov, 2024
घटना के बाद खरगोन एसडीएम बीएस कनेश ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना और आवश्यक निर्देश दिए।
MP Accident : खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के डायवर्जन रोड पर रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा सेंधवा एसडीएम की स्कॉर्पियो और ईको वाहन की टक्कर से हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
MP Accident : बता दें प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ईको वाहन डायवर्जन रोड से जवाहर मार्ग की ओर मुड़ रहा था, जबकि एसडीएम की स्कॉर्पियो तेज रफ्तार में गायत्री मंदिर की ओर से बावड़ी की ओर जा रही थी। इसी दौरान दोनों वाहन आपस में भिड़ गए। इस दर्दनाक हादसे में रामलाल मांगीलाल उमरखली 50 वर्ष और शोभाराज 50 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में ईको वाहन में सवार धर्मेंद्र, जगदीश, कैलाश, राधा बाई और स्कॉर्पियो चालक सादिक उमेद गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
MP Accident : बताया जा रहा है कि ईको वाहन में सवार सात लोग डालकी गांव के प्रजापत समाज से थे और वे बुरहानपुर में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। हादसे के कारण परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। स्कॉर्पियो वाहन सेंधवा एसडीएम आशीष वर्मा की बताई जा रही है। घटना के बाद खरगोन एसडीएम बीएस कनेश ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना और आवश्यक निर्देश दिए।