Satyendra Jain : AAP नेता सत्येंद्र जैन को ED मामले में मिली राहत, 873 दिनों बाद कोर्ट से मिली जमानत...
Satyendra Jain : नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को शुक्रवार को 873 दिनों की हिरासत के बाद राहत मिली, जब राउज एवेन्यू कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका स्वीकार कर ली। सत्येंद्र जैन को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 30 मई 2022 को गिरफ्तार किया था, और कोर्ट ने अब उन्हें नियमित जमानत दे दी है। इससे पहले जैन को स्वास्थ्य कारणों के आधार पर अंतरिम जमानत मिली थी।
Satyendra Jain : जज विशाल गोगने ने कहा कि मुकदमे में हो रही देरी और सत्येंद्र जैन की 18 महीने की लंबी कैद को देखते हुए उन्हें जमानत का अधिकार है। कोर्ट ने उन्हें 50,000 रुपये के बांड और इतनी ही राशि के दो मुचलकों पर जमानत दी। सत्येंद्र जैन के वकील ने तर्क दिया कि उन्हें हिरासत में रखने का अब कोई औचित्य नहीं है। वहीं, ईडी ने यह दावा किया कि जैन की रिहाई से वे गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं।
Satyendra Jain : AAP ने सत्येंद्र जैन को मिली इस राहत को "सत्य की जीत" करार दिया। पार्टी ने कहा कि भाजपा की साजिश नाकाम हो गई है। AAP के लिए यह राहत ऐसे समय आई है जब दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरों पर है। जैन के समर्थक और परिवार उनकी वापसी का उत्साह से इंतजार कर रहे हैं, जबकि उनकी बेटी श्रेया ने इसे "न्याय की जीत" बताया।
Satyendra Jain : इससे पहले, AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी विभिन्न मामलों में महीनों जेल में रहने के बाद जमानत पर रिहा हो चुके हैं।