Breaking News
:

Sachin Tendulkar: लिटिल मास्टर सचिन तेंदुलकर को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड, BCCI के सालाना समारोह में मिलेगा पुरस्कार

Sachin Tendulkar receiving the Lifetime Achievement Award from BCCI at the annual ceremony.

सचिन तेंदुलकर को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

Sachin Tendulkar: नई दिल्ली: भारत के महान बल्लेबाज और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा 'लाइफटाइम अचीवमेंट' अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान उन्हें 1 फरवरी 2025 को बीसीसीआई के वार्षिक समारोह में मिलेगा। तेंदुलकर ने अपने शानदार करियर में कुल 664 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले, जिनमें उन्होंने 48.52 की औसत से 34,357 रन बनाए। इसमें 100 शतक और 164 अर्धशतक शामिल हैं, जो क्रिकेट इतिहास में अनूठे रिकॉर्ड हैं।



Sachin Tendulkar: सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी है सचिन

सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट और 463 वनडे मैच खेले, जो क्रिकेट इतिहास में किसी भी खिलाड़ी द्वारा सर्वाधिक हैं। उनके नाम वनडे में 18,426 रन और टेस्ट क्रिकेट में 15,921 रन हैं। उन्होंने केवल एक टी20 अंतरराष्ट्रीय खेला। उनकी बल्लेबाजी का अंदाज और रन बनाने की सहजता ने उन्हें अपने युग का सबसे महान बल्लेबाज बना दिया। 1989 में 16 साल की उम्र में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट पदार्पण करने वाले तेंदुलकर ने दो दशकों तक दुनिया भर के गेंदबाजों में अपना खौफ बनाए रखा।



 Sachin Tendulkar:
सचिन तेंदुलकर ने भारत की 2011 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहते हुए अपने करियर का छठा और आखिरी विश्व कप जीता। वह एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने शतकों का शतक पूरा किया। उनकी बल्लेबाजी की शैली ने उन्हें ना सिर्फ भारत, बल्कि पूरी दुनिया में क्रिकेट प्रेमियों के दिलों में जगह दिलाई।



 Sachin Tendulkar
: सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड, जो 1994 में शुरू हुआ था, तेंदुलकर को 31वां प्राप्तकर्ता बनायेगा। इससे पहले रवि शास्त्री और फारुख इंजीनियर जैसे दिग्गज भी इस सम्मान से नवाजे जा चुके हैं। तेंदुलकर को इस सम्मान से न केवल उनके खेल की पहचान मिल रही है, बल्कि वह क्रिकेट के इतिहास के अनमोल रत्न बने रहेंगे।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us