Retail Inflation: 5 साल बाद खुदरा महंगाई दर मार्च में निचले स्तर पर, खाने-पीने की चीजें हुईं सस्ती, ईएमआई घटने की उम्मीद

- Pradeep Sharma
- 16 Apr, 2025
नई दिल्ली। Retail Inflation: देश में महंगाई को लेकर बुधवार को एक राहत वाली खबर निकलकर सामने आई है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, मार्च में भारत की खुदरा महंगाई सालाना आधार पर 3.34 प्रतिशत बढ़ी, जो फरवरी में 3.61 प्रतिशत बढ़ी थी।
नई दिल्ली। Retail Inflation: देश में महंगाई को लेकर बुधवार को एक राहत वाली खबर निकलकर सामने आई है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, मार्च में भारत की खुदरा महंगाई सालाना आधार पर 3.34 प्रतिशत बढ़ी, जो फरवरी में 3.61 प्रतिशत बढ़ी थी। खुदरा महंगाई में राहत मिलने के साथ होलसेल प्राइस इंडेक्स पर आधारित थोक महंगाई दर भी मार्च में घटकर 2.05 प्रतिशत पर आ गई, जो फरवरी में 2.38 प्रतिशत थी।
Retail Inflation: खाने-पीने की चीजों और सब्जियों की कीमतों में आई नरमी से मार्च 2025 में महंगाई के मोर्चे पर आम लोगों के साथ केंद्र सरकार को भी बड़ी राहत मिली। सालाना आधार पर खुदरा बाजार में फूड प्रोडक्ट्स की कीमतें मार्च 2024 के मुकाबले मार्च 2025 में 2.69 प्रतिशत बढ़ी। वहीं होलसेल में खाद्य पदार्थों की कीमत में केवल 1.57 प्रतिशत का इजाफा हुआ।
Retail Inflation: इससे खुदरा महंगाई न केवल आरबीआई के 2-6 प्रतिशत टॉलरेंस बैंड के भीतर है, बल्कि यह लगातार दूसरे महीने 4 प्रतिशत से कम रही, जिससे जून में भी आरबीआई की ओर से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें बढ़ गई है। अगर दरों में कटौती होती है तो इससेे भारतीय अर्थव्यवस्था को बूस्ट मिलेगा और कर्ज सस्ता होने के साथ लोगों की ईएमआई भी घट जाएगी।