RBI Bank Note : RBI जारी करेगा 10 और 500 रुपये के नए नोट, गवर्नर मल्होत्रा के होंगे हस्ताक्षर...

RBI Bank Note : नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक बार फिर नोटों की नई खेप जारी करने की घोषणा की है। शुक्रवार को केंद्रीय बैंक ने बताया कि महात्मा गांधी (नई) सीरीज के तहत 10 और 500 रुपये के बैंक नोट जल्द ही जारी किए जाएंगे। इन नोटों पर नए गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर होंगे, जो दिसंबर 2024 में शक्तिकांत दास की जगह RBI के गवर्नर बने थे। हालांकि, इन नोटों के डिजाइन में कोई बदलाव नहीं होगा और ये मौजूदा नोटों की तरह ही रहेंगे।
RBI Bank Note : पुराने नोट भी रहेंगे मान्य-
RBI ने साफ किया कि नए नोटों के आने के बाद भी पहले से चल रहे 10 और 500 रुपये के सभी नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे। यह कदम नकदी की आपूर्ति को बनाए रखने और बैंकिंग सिस्टम में स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है। गौरतलब है कि पिछले महीने RBI ने 100 और 200 रुपये के नोट भी गवर्नर मल्होत्रा के हस्ताक्षर के साथ जारी करने की घोषणा की थी। नए गवर्नर के कार्यभार संभालने के बाद उनके हस्ताक्षर वाले नोट जारी करना एक सामान्य प्रक्रिया है।
RBI Bank Note : डिजाइन में बदलाव नहीं, सिर्फ हस्ताक्षर नया-
केंद्रीय बैंक के बयान के मुताबिक, नए 10 और 500 रुपये के नोट महात्मा गांधी (नई) सीरीज के मौजूदा डिजाइन को ही फॉलो करेंगे। इनमें कोई नया रंग, थीम या सुरक्षा फीचर नहीं जोड़ा जाएगा। यह फैसला नोटों की पहचान और स्वीकार्यता को बनाए रखने के लिए लिया गया है। संजय मल्होत्रा के गवर्नर बनने के बाद यह उनकी पहली बड़ी नोट जारी करने की घोषणा है।
RBI Bank Note : विदेशी व्यापार के लिए नए निर्देश-
नोटों की घोषणा के साथ ही RBI ने विदेशी व्यापार को आसान बनाने के लिए भी कदम उठाया है। बैंक ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) के तहत निर्यात और आयात के लिए नए मसौदा विनियम और निर्देश जारी किए हैं। इसका मकसद व्यापार प्रक्रिया को सरल करना और सभी नियमों को एक दस्तावेज में समेटना है। साथ ही, अधिकृत डीलरों के लिए लेनदेन की प्रक्रियाओं को स्पष्ट करने पर भी जोर दिया गया है। यह कदम व्यापारियों और बैंकों के बीच बेहतर तालमेल सुनिश्चित करेगा।