Raipur City News: रायपुर में दो विदेशी युवती पुलिस हिरासत में, वीजा खत्म होने के बाद अवैध रूप से रुकी, IB की पूछताछ जारी
Raipur City News: रायपुर। वीजा अवधि समाप्त होने के बाद रायपुर में रह रही दो विदेशी महिला नागरिकों को राजधानी पुलिस ने हिरासत में लिया है। दोनों महिलाएं उज्बेकिस्तान की रहने वाली बताई जा रही हैं। मुखबिर से मिली सूचना के बाद तेलीबांधा पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया है। फिलहाल पुलिस के साथ आईबी दोनों महिलाओं से पूछताछ कर रही है और उनके दस्तावेजों की गहन जांच की जा रही है।
Raipur City News: पुलिस अधिकारियों के अनुसार, तेलीबांधा इलाके में दो विदेशी महिलाएं लंबे समय से रह रही हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों महिलाओं को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान महिलाओं ने खुद को उज्बेकिस्तान का नागरिक बताया है। हालांकि, वे किस वीजा पर भारत आई थीं और वर्तमान में उनका वीजा वैध है या नहीं, इसकी पुष्टि की जा रही है।
Raipur City News: अफसरों ने जब्त किए दस्तावेज
पुलिस ने दोनों महिलाओं के पासपोर्ट, वीजा और अन्य पहचान से जुड़े दस्तावेज जब्त कर लिए हैं। दस्तावेजों की वैधता की पुष्टि के लिए संबंधित एजेंसियों और विदेशी पंजीकरण कार्यालय (FRRO) से संपर्क किया जा रहा है। जरूरत पड़ने पर इमिग्रेशन विभाग को भी मामले की जानकारी दी जाएगी। फिलहाल दोनों विदेशी महिलाओं को पुलिस हिरासत में रखा गया है। जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Raipur City News: पहले भी विदेशी युवती की हो चुकी है गिरफ्तार
दरअसल, इससे पहले 6 फरवरी 2025 की रात करीब 12:30 बजे उज़्बेकिस्तान ताशकंद की रहने वाली युवती अपने वकील दोस्त के साथ VIP रोड पर भारत सरकार लिखी कार चला रही थी। वह नशे में थी। उसने स्कूटी सवार युवकों को टक्कर मार दी थी। इस हादसे में तीनों युवक बुरी तरह घायल हो गए, जिसमें एक की मौत हो गई थी।
Raipur City News: घटना के बाद कार से बाहर निकलने के बाद विदेशी युवती ने हंगामा शुरू कर दिया था। मौके पर उसका फोन गुम गया था। जिसके बाद वहां खड़े लोगों पर फोन रखने का आरोप लगाकर मोबाइल मांगने लगी। पुलिस उसे लगातार थाने चलने को कहती रही, लेकिन नशे की हालत में वहां हंगामा करती रही। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई की तो जांच के बाद बड़े सेक्स रैकेट ग्रुप का खुलासा हुआ था।

