Raipur City News : खेत में अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलटा, दबने से चालक की मौत...

Raipur City News : रायपुर। राजधानी रायपुर के अभनपुर थाना क्षेत्र में आज एक बड़ा हादसा हुआ। राखी में पेडगरी रोड के पास स्थित तालाब के नीचे महिंद्रा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे चालक भोलेनाथ निवासी उलबा की दबने से मौके पर ही मौत हो गई।
Raipur City News : बता दें कि चालक भोलेनाथ अपने महिंद्रा ट्रैक्टर से खेत में कार्य कर रहा था और अचानक तालाब के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ट्रैक्टर पलटने के बाद चालक का शरीर वाहन के नीचे दब गया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और मामले की विवेचना शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।