Raipur City News : खुले सेप्टिक टैंक में गिरने से मासूम की मौत, मकान मालिक पर लगा आरोप
Raipur City News : रायपुर। राजधानी में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है, जिसमें 5 वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गई। मोवा थाना क्षेत्र में मकान मालिक की लापरवाही के चलते घर के पास खोले गए सेप्टिक टैंक के गड्ढे में बच्ची गिर गई।
जानकारी के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब बच्ची घर के पास खेल रही थी। इसी दौरान वह खुले सेप्टिक टैंक में गिर गई। परिजनों ने काफी देर तक बच्ची को खोजा, तब जाकर पता चला कि वह गड्ढे में जा गिरी है। आनन-फानन में बच्ची को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मोवा थाना प्रभारी स्वराज त्रिपाठी ने बताया कि सेप्टिक टैंक की सफाई के लिए गड्ढा खुदवाया गया था। सफाई कार्य पूरा होने के बाद भी गड्ढा खुला छोड़ दिया गया, जो बच्ची की मौत का कारण बना। पुलिस ने मौके पर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। लापरवाही करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

