Raipur City Crime: रायपुर में 50 लाख कैश के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार, कार में खिलाते थे ऑनलाइन सट्टा, ग्राहकों पर भी होगी कार्रवाई
- Pradeep Sharma
- 09 Jan, 2026
Raipur City Crime: रायपुर। राजधानी रायपुर में 50 लाख कैश के साथ ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार है। सभी आरोपी रायपुर के रहने वाले हैं। आरोपी बैटिंग साइट्स में सट्टा खेलने के लिए आईडी उपलब्ध कराने का काम करते थे।
Raipur City Crime: रायपुर। राजधानी रायपुर में 50 लाख कैश के साथ ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार है। सभी आरोपी रायपुर के रहने वाले हैं। आरोपी बैटिंग साइट्स में सट्टा खेलने के लिए आईडी उपलब्ध कराने का काम करते थे। उनके कब्जे से 50 लाख 35 हजार कैश भी पुलिस ने बरामद किया है।
Raipur City Crime: गंज थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शहर के सिंधु भवन पार्किंग के पास आरोपी कार में ऑनलाइन सट्टे का संचालन करते थे। बताया जा रहा है जिन ग्राहकों को ये सट्टा खिलाते थे उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने सटोरियों से जप्त बैंक खातों में करोड़ों रूपए को होल्ड करा दिया है।
Raipur City Crime: गिरफ्तार आरोपियों में रितेश गोविंदानी (32 साल) निवासी खम्हारडीह,मोहम्मद अख्तर (32 साल) मौदहापारा, विक्रम राजकोरी (32 साल) डीडी नगर, सागर पिंजानी (30 साल) पुरानी बस्ती शामिल हैं। आरोपियों के खिलाफ गंज थाने में अपराध क्रमांक 06/26 धारा छग जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7, 112(2)बीएनएस, 66(सी) आईटीएक्ट का अपराध किया गया है पंजीबद्ध कर लिया गया है।

